राजस्थान साहित्य अकादमी की कहानी लेखन कार्यशाला 14 को

सोफिया काॅलेज में छात्राएं सीखेंगी कहानी लेखन कला
साहित्यकार नंद भारद्वाज होंगे मुख्य वक्ता

अजमेर/राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा ‘नाट्यवृंद‘ संस्था की सहभागिता से आज 14 अक्टूबर को प्रातः 11ः30 बजे सोफिया काॅलेज में महाविद्यालय स्तरीय ‘कहानी लेखन कार्यशाला‘ का आयोजन किया जा रहा है। संयोजक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य अतिथि और वक्ता के तौर पर दूरदर्शन के पूर्व निदेशक नंद भारद्वाज तथा शिक्षाविद् व साहित्यकार डाॅ अनन्त भटनागर, युवा कथाकार व राज्य कर अधिकारी श्रुति गौतम और कथाकार डाॅ पूनम पाण्डे छात्राओं को कहानी लिखने की शैली और विधा सिखाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डाॅ सिस्टर पर्ल करंेंगी।
समन्वयक हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ सुनीता सियाल के अनुसार प्रथम सत्र में कहानी लेखन प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें श्रेष्ठ कहानी लिखने वाली छा़त्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। द्वितीय सत्र में आरजे अजय वर्मा कहानी सुनाने की कला का प्रशिक्षण देंगे। छात्राओं द्वारा विविध कहानियों की मंचीय प्रस्तुति भी की जाएगी।

error: Content is protected !!