राष्ट्रस्तरीय अभिनव सम्यग्ज्ञान प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता 2019 के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

अजमेर 13 अक्टूबर 2019 ( ) क्षुल्लक नयसागर जी के पावन मंगल आर्षीवाद से राज्य स्तरीय अभिनव सम्यग्ज्ञान प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता 2019 कार्यक्रम स्थानीय श्री दिगम्बर जैन भाग्य मातेष्वरी विद्यालय सरावगी मौहल्ला अजमेर में सम्पन्न हुआ।
पंडित धन्यकुमार जैन शास्त्री व समाज सेवी कमल गंगवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम में मंगलाचरण प्रियंका अजमेरा के द्वारा किया गया व संगीतमय भक्ति अपेक्षा जैन व भाविका जैन द्वारा की गई। तत्पष्चात् इस प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई जिमसें लगभग 1000 महिला, पुरूषों ने भाग लिया। उक्त प्रष्नोत्तरी में जैन धर्म पर आधारित प्रष्न पूछे गये जिनमें पूरे देष के धर्मालम्बीयों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया जिसके तहत निर्णायक मण्डल द्वारा घोषित पुरस्कारों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के प्रदाता श्रीमती मोहिनी देवी गंगवाल मातोश्री, सुनील गंगवाल, कमल गंगवाल, पकंज गंगवाल श्री मनोकामना ज्वैल्र्स परिवार द्वारा दिये गये जिनमें प्रथम पुरस्कार श्रीमती चन्द्रकान्ता जैन अजमेर, द्वितीय पुरस्कार रोहित जैन भोपाल तथा तृतीय पुरस्कार रिंकी जैन कोटा को प्रदान किये गये। इसी क्रम में 51 सात्वंना पुरस्कार सुरेन्द्र कुमार पाॅण्डया परिवार द्वारा वितरित किये गये।
गंगवाल ने बताया कि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम से पूर्व संत षिरोमणी परम् पूज्य आचार्य गुरूवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज व गणर्नी आर्यिका ज्ञानमति माताजी के अवतरण दिवस पर उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर उनके जीवन के बारे में तथा जैन समाज के प्रति उनके योगदान को सम्पूर्ण जनमानस को बताया गया।
आज के कार्यक्रम में पंडित धन्यकुमार जैन शास्त्री, कमल गंगवाल, डाॅ. राजकुमार गोधा, निर्मल कुमार गदिया, निर्मल कुमार गंगवाल, सुरेन्द्र कुमार पाॅण्डया, सुनील गंगवाल, अर्चना गंगवाल, रूबी गंगवाल, अल्का लुहाड़िया, वर्षा जैन, पंकज जैन, अषोक जैन आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे।

कमल गंगवाल
मो. 9829007484

error: Content is protected !!