अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद एसी सुपरफास्ट 02 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा आगामी पूजा महोत्सव एवं दीवाली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद एसी सुपरफास्ट 02 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 82941, अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल अहमदाबाद से दिनांक 25.10.19 व 01.11.19 को (02 ट्रिप) शुक्रवार को 16.10 बजे रवाना होकर शनिवार को 06.50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इस गाड़ी का अजमेर मंडल के स्टेशन -आबू रोड पर ठहराव शुक्रवार को 19.10 बजे आगमन तथा 19.20 बजे प्रस्थान होगा और अजमेर स्टेशन पर ठहराव शुक्रवार को 23.40 बजे आगमन तथा 23.45 बजे प्रस्थान होगा |
इसी प्रकार गाडी संख्या 09414, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 26.10.19 व 02.11.19 को (02 ट्रिप) शनिवार को 15.50 बजे रवाना होकर रविवार को 07.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी । इस गाड़ी का अजमेर मंडल के स्टेशन -आबू रोड पर ठहराव रविवार को 03.27 बजे आगमन तथा 03.37 बजे प्रस्थान होगा और अजमेर स्टेशन पर ठहराव शनिवार को 23.00 बजे आगमन तथा 23.05 बजे प्रस्थान होगा |
यह गाड़ी मार्ग के स्टेशन-पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर और गुडगांव पर ठहराव करेगी |इस रेलसेवा में 15 थर्ड एसी, 01 पेन्ट्रीकार एवं 02 पॉवरकार सहित डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें।
2. गाडी संख्या 09413, अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल अहमदाबाद से दिनांक 18.10.19, 08.11.19, 15.11.19, 22.11.19 व 29.11.19 को (05 ट्रिप) शुक्रवार को 16.10 बजे रवाना होकर शनिवार को 06.50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी । अजमेर मंडल के स्टेशन -आबू रोड पर ठहराव शुक्रवार को 19.10 बजे आगमन तथा 19.20 बजे प्रस्थान होगा और अजमेर स्टेशन पर ठहराव शुक्रवार को 23.40 बजे आगमन तथा 23.45 बजे प्रस्थान होगा |
इसी प्रकार गाडी संख्या 09414, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 19.10.19, 09.11.19, 16.11.19, 23.11.19 व 30.11.19 को (05 ट्रिप) शनिवार को 15.50 बजे रवाना होकर रविवार को 07.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी । इस गाड़ी का अजमेर मंडल के स्टेशन -आबू रोड पर ठहराव रविवार को 03.27 बजे आगमन तथा 03.37 बजे प्रस्थान होगा और अजमेर स्टेशन पर ठहराव शनिवार को 23.00 बजे आगमन तथा 23.05 बजे प्रस्थान होगा | यह गाड़ी मार्ग के स्टेशन-पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर और गुडगांव पर ठहराव करेगी |इस रेलसेवा में 15 थर्ड एसी, 01 पेन्ट्रीकार एवं 02 पाॅवरकार सहित डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें।

वरि. जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!