जरूरतमंदों के सभी काम पूरे होंगे-शाहनी

भगत एवं अधिकारी नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करते हुए।

अजमेर। नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष श्री नरेन शाहनी भगत ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में आज न्यास परिसर में आयोजित शिविर में आये विभिन्न कच्ची बस्तियों के नागरिकों को विश्वास दिलाया कि इन बस्तियों में जरूरतमंद लोगों के सभी जायज काम पूरे किये जायेंगे । इस संबंध में न्यास की सोच बिल्कुल स्पष्ट है।
शाहनी ने शिविर में विभिन्न कच्ची बस्तियों एवं अन्य नागरिकों के आये शिष्ठ मण्डल से विस्तार से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना, नियमन के लिए आये प्रकरणों को देखकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
नगर सुधार न्यास अध्यक्ष ने बताया कि इन शिविरों में प्राप्त नियमनों के प्रकरणों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है और जैसे-जैसे मामले निपटते जा रहें हैं तत्काल पट्टे बनाये जा रहे है।
न्यास के सचिव श्री के.सी. वर्मा ने बताया कि शिविर में न्यास के सभी अधिकारी आ रहे प्रकरणों को देखकर उनके निस्तारण का कार्य कर रहे हैं। शिविर में विकास कार्यों के संबंध में भी कच्ची बस्तियों एवं अन्य बस्तियों के नागरिक विकास कार्यों के प्रस्ताव भी दे रहे हैं, जिनके बारे में संबंधित अभियंताओं से जांच कराकर टिप्पणियां ली जा रही हंै।
शिविर में न्यास के विशिष्ठ अधिकारी श्री भगवंत सिंह राठौड़ विभिन्न अधिशाषी व सहायक अभियन्ता भी मौजूद थे।

5 दिसम्बर का शिविर अब 24 दिसम्बर को
न्यास सचिव श्री के.सी. वर्मा के अनुसार आगामी 5 दिसम्बर को आयोजित होने वाला प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर स्थगित किया गया है, जो अब 24 दिसम्बर को आयोजित होगा।

error: Content is protected !!