अजमेर, 17 अक्टूबर । ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने बताया कि शौहदा-ए-करबला हजरत इमाम हुसैन व 72 शहीदों की याद में चहल्लुम के अवसर पर मोहर्रम के अंतिम कार्यक्रम के अवसर पर 19 अक्टूबर शनिवार की रात्रि फूल प्याले (मिनी ताजिये ) शरीफ की सवारी दरगाह के मुख्य द्वार से शुरु होकर मर्सिहे पढ़ते हुए जुलूस के रुप में लंगरखाना गली, छतरी गेट, सोलह सिढी डोलीवाला चौक होते हुए इमाम बारगाह पर रात्रि बारह बजे पहुंचेगी जहां फुल प्याले (मिनी ताजिये) रख दिये जायेंगे। अगले दिन यानि 20 अक्टूबर रविवार की रात्रि साढ़े नौ बजे मुख्य बारगाह से सवारी शुरु होकर इन्हीं मार्गों से होते हुए सुबह चार बजे झालरा दरगाह परिसर में सैराब कर दिये जायेंगे। हसन चिश्ती ने बताया कि इसी के साथ औपचारिक रुप से मोहर्रम के कार्यक्रम समाप्त हो जायेंगे। अगला चांद बारहवफात का दिखने के साथ ही पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर दरगाह शरीफ में कई कार्यक्रम होंगे।