दिव्यांगजन जागरूकता पोस्टर विमोचन

दिनांक 16.10.2019 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास द्वारा आज की जरूरत दिव्यांगजन अधिकार और समावेषी षिक्षा को लेकर जागरूक करने के लिए पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विमोचन मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह ब्ण्म्ण्व्ण् जिला परिशद् अजमेर द्वारा किया गया । संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया की 21 प्रकार की दिव्यांगताओं की जानकारी और जागरूक करने के लिए संस्था द्वारा विषेश पोस्टर का निर्माण किया गया। जिससे समुदाय के लोग आसानी से समझ कर दिव्यांगजन के अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे। संस्था दिव्यांगजन के समाज मे समावेषीकरण को लेकर 1988 से निरन्तर प्रयास कर रही है । समुदाय आधारित कार्यक्रम के जरिए समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इन पोस्टरों के माध्यम से सरल से सरल भाशा मे अधिकार, समावेषी षिक्षा, षिक्षण-प्रषिक्षण और पुनर्वास के बारे मे दर्षाया गया है । इन पोस्टरों को राजकीय विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र, ग्राम पंचायत, चिकित्सालय आदि जगह प्रदर्षित किया जायेगा जिससे दिव्यांगजनों को समावेषीकरण मे मदद मिलेगी । मुख्य अतिथि ने उद्बोधन के दौरान बताया की दिव्यांगजन भी समाज का अभिन्न अंग है इनको अधिकार मिलने से इनके हौंसले बुलंद होते है और समाज की मुख्य धारा से जुडते है । पोस्टर डिस्पले का कार्य जिला परिशद् अजमेर से प्रारम्भ किया गया । कार्यक्रम मे अनुराग सक्सैना, नानूलाल प्रजापति, ईष्वर षर्मा आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!