बोर्ड के परीक्षार्थियों को स्वयंपाठी के रूप् में सम्मिलित होने का अवसर

अजमेर 21 अक्टूबर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के परीक्षार्थियों को वर्ष 2020 हेतु परीक्षा में स्वयंपाठी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने का एक अन्तिम अवसर दिया है। इस हेतु सभी जिला मुख्यालयों पर एक निर्धारित विद्य़ालय में परीक्षार्थी वर्ष 2020 की परीक्षाओं के लिए 1,500/- रूपये असाधारण विलम्ब शुल्क जमा कराकर 11 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है। जिले का कौनसा विद्यालय परीक्षा शुल्क लेने के लिए अधिकृत है ऐसे विद्यालयों की सूची विद्य़ार्थी बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते है।
बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE&STAGE-I ) 2019-20 का आयोजन रविवार, 03 नवम्बर को 9.30 AM से 11.30 AM तक (प्रथम पारी) एवं 01.30 PM से 03.30 PM तक (द्वितीय पारी) राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिये गये है। बोर्ड ने सभी शाला प्रधान को निर्देश दिये है कि वे पूर्व प्रदत्त login ID / password की सहायता से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर हॉर्ड कापी निकालकर प्रमाणीकरण पश्चात् परीक्षार्थियों को वितरित करेगें।

उप निदेशक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!