यशवन्तपुर-जयपुर- यशवन्तपुर साप्ताहिक सुविधा सुफरफास्ट की संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु यशवन्तपुर-जयपुर- यशवन्तपुर साप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 26 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
गाडी संख्या 82653/82654, यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर साप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा की संचालन अवधि में यशवन्तपुर से दिनांक 07.11.2019 से 30.04.2020 तक (26 ट्रिप) एवं जयपुर से दिनांक 09.11.2019 से 02.05.2020 तक (26 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
नोटः-उपरोक्त रेल सेवा का संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।

उदयपुर-कामख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में होगें एलएचबी कोच
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-कामख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे है।
गाडी संख्या 19709/19710, उदयपुर-कामख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 21.10.19 से एवं कामख्या से 24.10.19 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 04 साधारण श्रेणी, 01 पेन्ट्रीकार तथा 02 पाॅवरकार सहित कुल 22 डिब्बें होगें।
नोट (1) थर्ड एसी श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 72 बर्थ होती है, जिसे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
(2) द्वितीय शयनयान श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 80 बर्थ होती है, जिसे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
वरि. जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर मंडल

error: Content is protected !!