अजमेर शहर में 23 स्थानों पर करवा सकते है आधार कार्ड अपडेशन

अजमेर, 21 अक्टूबर। अजमेर शहर में आधार कार्ड का नामांकन एवं अपडेशन करने के लिए 23 स्थानों पर आधार केन्द्र स्थापित किए है। यह केन्द्र राजकीय भवनों अथवा कार्यालयों में स्थापित है। आमजन की सुविधा के लिए इन केन्द्रो पर आधार संबंधी समस्त सेवाएं उपलब्ध करवायी जा रही है।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि अजमेर शहर में आन्ध्रा बैंक लोहागल रोड, बैंक ऑफ बडौदा आदर्श नगर, इण्डियन ओवरसीज बैंक अलवर गेट, एचडीएफसी बैंक आदर्श नगर, बंधन बैंक कचहरी रोड, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स वैशाली नगर, यश बैंक वैशाली नगर, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया वैशाली नगर, आईडीबीआई बैंक जयपुर रोड, सिंडीकेट बैंक नया बाजार एवं बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आदर्श नगर के बैंक परिसर में आधार केन्द्र स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर के आरईबी, कचहरी, हैड पोस्ट ऑफिस, दरगाह, लोको वचर्कशॉप, भजनगंज, अलवर गेट, जोंसगंज एवं गंज पोस्ट ऑफिस के साथ साथ राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट, नगर निगम एवं बीएसएनएल ऑफिस चूडी बाजार में भी आधार सम्बन्धित सेवाएं प्राप्त की जा सकती है।

error: Content is protected !!