दीपावली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी

रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली पर्व पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए अजमेर मंडल से सम्बंधित निम्न रेल सेवाओं में डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
1. गाडी संख्या 19660/19659, उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 25.10.19 को एवं शालीमार से दिनांक 27.10.19 को 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः राणाप्रतापनगर, चित्तोडगढ, कोटा, गुना, बिलासपुर, राउरकेला एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की 80 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
2. गाडी संख्या 12982/12981, उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 24.10.19 से 31.10.19 तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 26.10.19 से 02.11.19 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढ़तरी से इस मार्ग केे मुख्यतः मावली, चित्तोडगढ, अजमेर, फुलेरा, श्री माधोपुर एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 व द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
3. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 28.10.19 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 29.10.19 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
4. गाड़ी संख्या 19711/19712, जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 25.10.19 से 30.10.19 तक एवं भोपाल से दिनांक 26.10.19 से 31.10.19 तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, अजमेर, चित्तोडगढ, रतलमा, उज्जैनएवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ व सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी की 56 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
5. गाड़ी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक 26.10.19 से 01.11.19 तक एवं इंदौर से दिनांक 27.10.19 से 02.11.19 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के मुख्यतयाः लूनी, मारवाड़ जं., अजमेर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, पिपलिया, मंदसोर एवं अन्य स्टेषन के यात्रियों कों प्रत्येक फेरे मंे द्वितीय शयनयान श्रेणी की 80 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
6. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में दिनांक 25.10.19 से 31.10.19 तक 01 द्वितीय कुर्सीयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी की सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
7. गाड़ी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 25.10.19 से 31.10.19 तक 01 द्वितीय कुर्सीयान डिब्बें की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, खेडली एवं अन्य स्टेषनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय कुर्सीयान की सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
8. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में दिनांक 26.10.19 से 31.10.19 तक 01 द्वितीय कुर्सीयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाडा, चन्देरिया एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

वरि.जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!