दिव्यांगजन कल्याण के लिए प्रतिबिम्ब कार्यशाला का आयोजन

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर एवं सी.बी.आर.एफ बैंगलोर के सयुक्त तत्वाधान में दिनांक 24 अक्टूबर 2019 गुरूवार दो दिवसीय प्रतिबिम्ब कार्यशाला का गाँव राजगढ़ व संस्थान कार्यालय में आयोजन किया। जिसमे पन्द्रह गाँव के दिव्यांग हितार्थ कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे 46 डी.पी.ओ मेंबर्स(विकलांग लोगो) व 18 जनप्रतिनिधियों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान कार्यक्रम प्रबंधक दीपक शर्मा ने किया व कार्यशाला की अध्यक्षता सी.बी.आर.एफ प्रतिनिधि श्रीमान कबुई ने की कार्यशाला में अतिथि के रूप में राजगढ़ सरपंच रामदेव रावत तबीजी सरपंच राजेन्द्र गेना मौजूद रहे। कार्यशाला के दौरान सी.बी.आर.एफ प्रतिनिधि श्रीमान कबुई ने विकलांग लोगो से उनकी समस्या के बारे में जाने साथ ही जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द इन समस्याओ का समाधान करने को कहा गया साथ ही जनप्रतिनिधियों व विकलांग लोगो से दिव्यांग हितार्थ कार्यक्रम के उद्देश्यो,कार्यक्रम की संरचना, दिव्यांगजन को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओ व कार्यक्रम की आगे की रूपरेखा को चर्चा के दौरान तय किया गया।
कार्यशाला में संस्था द्वारा पिछले 6 माह में दिव्यांगजनो को कितना लाभ मिला उसका विस्तृत वितरण दिव्यांग हितार्थ कार्यक्रम के कोऑडिनेटर प्रशांत पिगोलिया ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी के सामने प्रस्तुत किया।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.एस. एन. शर्मा के अनुसार संस्थान द्वारा पिछले 6 माह में गाँव सोमलपुर, दोराई,तबीजी,डूमाडा,अम्बामसिनिया,भावता,डोडियाना,मक्ररेडा,रामपुरडाबला,मांगलियावास,सराधना,केसरपुरा,अर्जुनपुरा में दिव्यांगजन के साथ बेहतर स्वास्थ,शिक्षा,रोजगार,सामाजिक सुरक्षा, सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रही है इसी कार्य के अतेर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे सभी गाँव से जनप्रतिनिधि व पन्द्रह गाँव के विकलांग लोगो ने अपनी बातों को रखा साथ ही भविष्य की योजनाओ पर सभी ने साथ मिलकर कार्य रूपरेखा तय की।
इस कार्यक्रम में संस्था कार्यकर्ता चंदू,मंजू,चांदनी,विजय,इंदरजीत का योगदान सहरानीय रहा।

error: Content is protected !!