महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 3 दिसंबर को

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का नवा दीक्षांत समारोह दिनांक 3 दिसंबर 2019 को विश्वविद्यालय के विद्याविहार उद्यान में प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगा ! महामहिम कुलाधिपति एवं राज्यपाल माननीय श्री कलराज मिश्र जी समारोह की अध्यक्षता करेंगे! समारोह में एक कुलाधिपति पदक, 32 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, व 18 शोधार्थियों को विद्यावाचस्पति (पी.एचडी.) की उपाधि महामहिम के कर कमलों द्वारा प्रदान की जाएगी! विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर.पी. सिंह ने अवगत कराया कि इस समारोह में दीक्षांत भाषण मैग्सेसे सम्मान से समादृत जल पुरुष श्री राजेंद्र सिंह होंगे, जिनके प्रयासों से राजस्थान में लगभग एक हज़ार गांव जल स्वावलंबी बने हैं! विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह जी भाटी होंगे ! प्रोफेसर सिंह ने दीक्षांत समारोह को गरिमा पूर्ण व भव्यता के साथ आयोजित करने के निमित्त विश्वविद्यालयों के अधिकारियों की बैठक मैं निर्देश दिया की पदक प्राप्तकर्ता, दीक्षार्थीयों को सही समय पर सूचनाएं प्रेषित की जाए तथा उन्हें व उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएं । इस हेतु डॉक्टर सूरज मल राव को दीक्षांत का सहायक कुलसचिव तथा प्रोफेसर प्रवीण माथुर को संयोजक (दीक्षांत) नियुक्त किया गया है !
हर्ष का विषय है कि पहली बार इस समारोह में अजमेर वासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु *एक शाम राष्ट्र के नाम* कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसमें राष्ट्रीय कवि डॉ कुमार विश्वास ने आने की सहमति प्रदान की है! यह कार्यक्रम 3 दिसंबर को सांयकाल 8:30 से रात10:00 बजे तक आयोजित होगा!
इस कार्यक्रम की व्यावस्थार्थ भी कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कमेटी गठित कर दी है जिसमें प्रोफेसर प्रवीण माथुर (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), प्रो अरविंद पारीक (मुख्य कुलानुशासक) पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जैन, लोकेश गोदारा, व छात्रसंघ अध्यक्ष रामेश्वर छाबा होंगे!
बैठक में प्रो. प्रवीण माथुर, प्रो सुब्रोतो दत्ता, प्रो.शिवदयाल सिंह, डॉ सूरजमल राव, डॉ राजू शर्मा उपस्थिति रहे।

डॉ. राजू शर्मा
मीडिया प्रभारी
मदस विवि

error: Content is protected !!