आज दिनांक 6.11.19 को उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल के तत्वाधान में हाल ही में आयोजित की गई निबंध व ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया । उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा कश्यप ने विजेता बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । निबंध व ड्राइंग प्रतियोगिता के तीन ग्रुप 7 से 9 वर्ष, 9 से 11 वर्ष और 11 से 13 वर्ष बनाए गए थे। विजेता बच्चों में माही, अक्षित सृष्टी, लव्या, जयंत, यशवीर, कशिश, इशिका, परमवीर, तनु, एकता, एलीना, अवनी, दिया, भूमिका, गौरान्शी, पुलकित तथा प्रांजल चौहान शामिल थे । इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमति रश्मि मूंदड़ा, सलाहकार भावना मिश्रा व सचिव श्रीमती मीता सोइन सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे ।
सेवानिवृत्त रेल कर्मियों हेतु पेंशन अदालत 16 दिसंबर को
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति अजमेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर दिनांक 16.12.2019 को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा इस हेतु सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों/अधिकारियों से पेंशन /पारिवारिक पेंशन उपदान या अन्य निपटारे राशियों का भुगतान के संबंध में प्रतिवेदन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर में दिनांक 15.11.2019 तक मांगे गए है |
