डिब्बों में अस्थाई बढोतरी, गाडियों में बढाये डिब्बें

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी नवम्बर 2019 माह मे अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु गाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। अजमेर मंडल से सम्बन्धित गाड़ियाँ इस प्रकार है _
1. गाड़ी संख्या 19329/19330, इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस में इंदौर से दिनांक 06.11.19 से 30.11.19 तक एवं उदयपुर से दिनांक 07.11.19 से 01.12.19 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।

2. गाड़ी संख्या 19263/19264, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस में पोरबंदर से दिनांक 05.11.19 से 30.11.19 तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 07.11.19 से 02.12.19 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
3. गाड़ी संख्या 19269/19270, पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस में पोरबंदर से दिनांक 07.11.19 से 29.11.19 तक एवं मुज्जफरपुर से दिनांक 10.11.19 से 02.12.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
4. गाडी संख्या 22931/22932, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 08.11.19 से 29.11.19 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 09.11.19 से 30.11.19 तक 01 थर्ड एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
5. गाडी संख्या 19027/19028, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विवेक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 30.11.19 तक एवं जम्मूतवी से दिनांक 02.12.19 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
6. गाडी संख्या 22949/22950, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 06.11.19 से 27.11.19 तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 07.11.19 से 28.11.19 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
7. गाडी संख्या 19055/19056, वलसाड-जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस में वलसाड से दिनांक 26.11.19 तक एवं जोधपुर से दिनांक 06.11.19 से 27.11.19 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
8. गाडी संख्या 19401/19402, अहमदाबाद-लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 25.11.19 तक तथा लखनऊ से दिनांक 26.11.19 तक 01 थर्ड एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
9. गाडी संख्या 19407/19408, अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 07.11.19 से 28.11.19 तक तथा वाराणसी से दिनांक 09.11.19 से 30.11.19 तक 01 थर्ड एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
10. गाडी संख्या 19403/19404, अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 05.11.19 से 26.11.19 तक एवं सुल्तानपुर से दिनांक 06.11.19 से 27.11.19 तक 01 थर्ड एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
11. गाडी संख्या 19409/19410, अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 29.11.19 तक तथा गोरखपुर से दिनांक 01.12.19 तक 01 थर्ड एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
12. गाड़ी संख्या 19413/19414, अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा में अहमदाबाद से दिनांक 06.11.19 से 27.11.19 एवं कोलकाता से दिनांक 09.11.19 से 30.11.19 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!