अग्रवाल समाज नवगठित महिला कार्यकारिणी

अजमेर 06 नवम्बर ( ) अग्रवाल समाज अजमेर महिला शाखा की नव निर्वाचित पदाधिकारियों की प्रथम बैठक का आयोजन बधिर विद्यालय वैषाली नगर में रखा गया जिसमें अध्यक्ष पद पर शषि अग्रवाल, महासचिव अनिता बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीना गुप्ता, उपाध्यक्ष लता गोयल, स्नेहलता मंगल, संतोष मंगल, संगठन सचिव सुषमा अग्रवाल, वित्त सचिव शारदा जिन्दल, सचिव रेणु मित्तल, हेमा गर्ग व नीलम अग्रवाल .रही।
अग्रवाल समाज महिला शाखा की महासचिव अनिता बंसल ने बताया कि बैठक में नव गठित महिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक के आयोजन में मुख्य संरक्षिका सुश्री डाॅ. शकुन्तला मित्तल, संरक्षिका राधिक अग्रवाल की उपस्थित में सभी नव गठित पदाधिकारियों को माला पहना कर स्वागत किया गया। बैठक में सभी महिला पदाधिकारियों ने आपस में अपना परिचय दिया। तत्पष्चात् आगामी वर्ष में समय समय पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई तथा समाज हित एवं महिला शाखा द्वारा कई उपयोगी कार्यो करने के सम्बन्ध में चर्चा की गई जिसमें गरीब बच्चो व स्कूलों में संक्राति पर्व पर महिला शाखा द्वारा विभिन्न रूपो मे होने वाली मदद की रूपरेखा बनाई गई।
बैठक में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, शांति अग्रवाल, उषा बंसल, लोचना, मिथलेष, सुषमा मित्तल, माधुरी कन्दौई, रचना, उर्मिला गुप्ता सहित काफी संख्या में पदाधिकारी शमिल रही।

(अनिता बंसल)
महासचिव
मो. 8619806012

error: Content is protected !!