पुलिस कप्तान ने बांटी खुशियां दिव्यांग बच्चों के संग

दिनांक 14 नवम्बर 2019, अजमेर, मीनू स्कूल चाचियावास के दिव्यांग बच्चों के संग बाल दिवस का आयोजन सीटी स्कावयर मॉल, पंचशील अजमेर में बड़े धूमधाम के साथ किया गया। बाल दिवस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कुंवर राष्ट्रदीप, जिला पुलिस अधीक्षक व कार्यक्रम अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण बारुपाल, महाप्रबन्धक सी. एस. एम., क्षमा आर. कौशिक तथा राकेश कुमार कौशिक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व चाचा नेहरु की प्रतिमा को माला पहनाकर किया।

संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया की बाल दिवस का आयोजन सी. एस. एम. मॉल में किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों ने सामूहिक व एकल नृत्य और बाल कविताएं प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि कुंवर राष्ट्रदीप ने दिव्यांग बच्चों के संग केक काटकर बाल दिवस की बधाईयां दी और अपने हाथों से बच्चांे को केक खिलाया। दिव्यांग बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान मॉल का भ्रमण कर व्यवसायिक जानकारी प्राप्त की जिससें बच्चों का सामाजिक विकास हुआ और स्वचलित सींढ़ियां, लिफ्ट का प्रयोग करना सीखा।

मॉल में उपलब्ध बाल मनोरंजन के साधन टॉय ट्रेन, टॉय कार, बाउन्सी, झूले आदि का प्रयोग किया। मुख्य अतिथि ने उद्बोधन के दौरान बताया कि दिव्यांग बच्चें समाज का अभिन्न अंग है बच्चों को खूब खेलने की आजादी और आगे बढने का मंच मिलना चाहिए।

सी. एस. एम. मॉल द्वारा बच्चों को विशेष भोजन उपलब्ध करवाया गया। बाल दिवस कार्यक्रम में सागर कॉलेज के विद्यार्थियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में अखिलेश कुमार झा इंवेन्ट मैनेजर, भारती अमरनानी सोशल मिडिया मैनेजर, दिनेश कुमावत एस. एच. ओ. क्रिश्चयनगंज अजमेर आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के समापन में वोकेशनल कक्षा के बच्चों द्वारा तैयार टेबल प्लान्ट व स्मृति चिन्ह भंेट कर क्षमा आर कौशिक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम संचालन मीनू स्कूल के प्रधानाध्यापक ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!