दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

गाडियॉ मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें

रेलवे प्रषासन द्वारा भोपाल मण्डल के बीना-गुना रेलखण्ड पर स्थित पिलीघाट-अषोक नगर स्टेषनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण ब्लॉक लिया जा रहा है।
उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाडियॉ मार्ग परिवर्तन रेलसेवाऐं निम्नानुसार है:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक परिवर्तित मार्ग दिनांक
(प्रारम्भिक स्टेषन से)
1 19607 कोलकाता-मदार बीना-निषातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा जं.-कोटा 21.11.19 व 28.11.19
2 19608 मदार-कोलकाता कोटा-नागदा जं.-संत हिरदाराम नगर-निषातपुरा-बीना 18.11.19, 25.11.19 व 02.12.19
3 13423 भागलपुर-अजमेर बीना-निषातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा जं.-कोटा 21.11.19 व 28.11.19
4 13424 अजमेर-भागलपुर कोटा-नागदा जं.-संत हिरदाराम नगर-निषातपुरा-बीना 16.11.19, 23.11.19 व 30.11.19

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

नोटः- उत्तर पष्चिम रेलवे का आप फेसबुक एवं ट्वीटर पेज ध्छॅत्ंपसूंले पर भी अवलोकन कर सकते है।

error: Content is protected !!