50 यूनिट से कम उपभोग वाले विद्युत मीटरों की प्रबंध निदेशक ने की जांच

पुष्कर विद्युत उपखण्ड में की क्रॉस रीडिंग
अजमेर, 15 नवम्बर। बिजली चोरी से राजस्व हानि को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा 50 यूनिट से कम उपभोग वाले विद्युत मीटरों की जांच के निर्देशों की पालना में प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने आज पुष्कर विद्युत उपखण्ड में विद्युत मीटरों की जांच की। उन्होंने मदार सब डिवीजन क्षेत्रा में भी विद्युत मीटरों की जांच की।
श्री भाटी ने बताया कि राजस्व हानि रोकने के लिए राज्य सरकार ने ऐसे सभी विद्युत कनेक्शनों की जांच के निर्देश दिए हैं जिनका मासिक उपभोग 50 यूनिट से कम है। अगर किसी उपभोक्ता के वास्तविक उपभोग और रीडिंग में अन्तर पाया जाता है तो निगम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!