मुख्यमंत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं संस्कृत महाविद्यालय की देंगे सौगात

अजमेर, 17 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार 18 नवम्बर को अजमेरवासियों को पंचशील के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के नवीन भवनाें का लोकार्पण कर सौगात देंगे।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि 5 करोड़ की राशि से निर्मित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचशील, अजमेर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया । इस शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण 3000 वर्गमीटर भूमि में किया गया । जिसमें फेमिली वेलफेयर रूम, होम्योपैथिक रूम, आयुर्वेद रूम, जनरल स्टोर, अकाउंट रूम, ऑफिस रूम, मेडिसिन स्टोर, लॉबी एवम् रैम्प का निर्माण किया गया। इसी भवन में अपर ग्राउण्ड फ्लोर में मेडिकल ओ.पी.डी., रिकार्ड रूम, रिसेप्शन एवम् रजिस्ट्रेशन काउन्टर, प्रवेश हॉल, सर्जिकल रूम, एम.ओ.टी. मय स्ट्रलाईजर रूम, डिस्पेन्सरी पेडियाट्रिक एवम् इम्यूनाइजेशन रूम, ड्रेसिंग/इन्जेक्शन रूम, नर्सिंग स्टेशन, प्रवेश हॉल, डाक्टर रूम मय टॉयलेट, एक्सरे रूम मय डार्क रूम, स्टोर व चेन्ज रूम, ऑबर्जवेशन रूम, ट्रिटमेन्ट रूम, गायनिक रूम मय टॉयलेट, जनरल लेडिज एवम् जेन्ट्स टॉयलेट, वेटिंग लॉबी, सेप्टिक/क्लिन लेबर रूम मय बेबी केयर, प्रीपेयरेशन रूम, नर्सिंग स्टेशन, 9 बैडेड वार्ड मय टॉयलेट, सीढ़ीयाँ, रैम्प, लिफ्ट आदि का निर्माण किया गया। इसी प्रकार फस्र्ट फ्लोर में 13 बैडेड वार्ड मय टॉयलेट, 9 बैडेड वार्ड मय टॉयलेट, ब्लड स्टोर रूम, स्टोर रूम, लेब मय सेम्पल रूम, जनरल लेडीज एवम् जेन्ट्स टॉयलेट्स, मेजर ओ.टी. मय स्ट्रलाईजेशन/स्क्रब रूम, नर्सिंग स्टेशन मय टॉयलेट, एम. ओ.टी., ओ.टी. स्टोर, डॉक्टर ड्यूटी रूम, सीढ़ीयाँ, रैम्प, लिफ्ट आदि का निर्माण किया गया। इस भवन के निर्माण से पंचशील व इसके आस-पास के क्षेत्र की लगभग डेढ़ लाख की आबादी को चिकित्सा सम्बन्धी समस्त सुविधाऎं एक ही जगह उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि आचार्य संस्कृत महाविद्यालय का निर्माण 5 बीघा भूमि पर 4 करोड़ 14 लाख 76 हजार की राशि से कराया गया है। जिसमें 11 नये कमरें, लॉबी, कम्प्यूटर रूम, प्राचार्य रूम, उपाचार्य कक्ष, दो कॉमन रूम, दो ऑफिस रूम, एक संस्थापन रूम, पुस्तकालय, शौचालय, चौकीदार रूम, पार्किंग सहित अन्य निर्माण कार्य किया गया है। भवन पर सौर पॉवर सिस्टम भी लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!