अजमेर, 26 नवम्बर। जिले के प्रभारी सचिव श्री हेमन्त कुमार गेरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का सकारात्मक सोच के साथ समस्याओं को निपटाएं ताकि प्रकरण अगले लेवल तक नहीं जाए और संबंधित पक्ष को भी समय पर राहत मिल सके।
प्रभारी सचिव मंगलवार सांय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं, सतर्कता समिति के प्रकरणों, मुख्यमंत्री घोषणाओं तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंंने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल का नियमित रूप से नजर रखें तथा पैंडेंसी कम से कम हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने प्रत्येक प्रकरण को गुणवत्ता पूर्ण समाधान निकालने के निर्देश दिए तथा कहा कि प्रति सप्ताह पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा की जाए तथा उसका चार्ट उन्हें भी भिजवाया जाए।
राजस्थान पोर्टल पर उन्होंने राजस्व, जलदाय, सहकारिता, स्वायत शासन, अजमेर डिस्कॉम, पंचायतराज, पुलिस, रसद, श्रम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खान, एडीए, नगर निगम, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास सहित समस्त विभागों में बकाया चल रहे प्रकरणों की समीक्षा की तथा उन्हें समयबद्धता के साथ निस्तारण करने को कहा। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर सर्विस मैटर कभी दर्ज नहीं होते है। ऎसे प्रकरणों को तत्काल निस्तारित कर दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बैठक में विभाग का उच्चाधिकारी प्रकरण से संबंधित पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव ने बजट घोषणा के संबंध में समीक्षा करते हुए कार्यों को समयबद्धता के साथ कराने के निर्देश दिए। घोषणाओं में फतहगढ़ का किला का कार्य, पुष्कर में अंडर ग्राउंड केबलिंग, किशनगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र के विकास, केकड़ी चिकित्सालय का जिला अस्पताल में क्रमोन्नत तथा सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के संबंध में संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली तथा उसे वित्तीय वर्ष के अनुसार सम्पादित करने के निर्देश दिए।
उनहोंने सतर्कता समिति के प्रकरणो ंकी जानकारी भी प्राप्त की। जिसमें अधिकांश मामले अतिक्रमण के पाए। जिन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। अजमेर के ब्यावर रोड पर गाडिया लौहारों को अन्यत्र बसाने के संबंध में दर्ज प्रकरण के संबंध में उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण को स्थान चिन्हित कर शिफ्टिंग की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अरांई क्षेत्र में, गांव नूरियावास, ग्राम पंचायत सांदोलिया, ग्राम बिजरवाड़ा, ग्राम पंचायत तिलोनिया एवं बांदरसिंदरी में भी अतिक्रमण के संबंध में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्र ही वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा ताकि दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण हो सके।
इस मौके पर नगर निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल, एडीए के आयुक्त श्री गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा एवं श्री मुरारी लाल वर्मा, एडीए के सचिव श्री किशोर कुमार, उपखण्ड अधिकारी अर्तिका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर जानू सहित समस्त विभागों केअधिकारीगण उपस्थित थे।
संभाग स्तरीय औद्योगिक संवाद कार्यक्रम 29 को
अजमेर, 26 नवम्बर। उद्योग विभाग द्वारा आगामी 29 नवम्बर को उद्यमियों के साथ संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें अजमेर, नागौर, भीलवाडा एवं टोंक जिले के उद्यमियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सहभागिता रहेगी।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री रविश कुमार शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 29 नवम्बर को 2ः30 बजे से 5ः00 बजे तक कॉन्फ्रेन्स हॉल, राजीव गांधी विद्या भवन (रीट कार्यालय), माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कॉलोनी, जिला कलेक्टर आवास के निकट, अजमेर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुबोध अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, राजस्थान सरकार करेंगे। उक्त कार्यक्रम में आयुक्त उद्योग, जिला कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उद्योग विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचार, प्रस्तावित नवीन औद्योगिक नीति इत्यादि पर प्रस्तुतीकरण एवं विचार-विमर्श होगा। कार्यक्रम में सिडबी एवं रीकों की ओर से भी प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। कार्यक्रम अन्तर्गत मुख्य रूप से राज्य स्तरीय विषयों/नीतिगत मुद्दों, अन्तर्विभागीय प्रकरणों एवं प्रमुख संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय विषयों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में निवेशकों/उद्यमियों से विचार विमर्श कर औद्योगिक विकास हेतु उनके सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।