अजमेर, 26 नवम्बर। जिले में नगरीय निकायों के प्रमुख पद के लिए मंगलवार को मतदान और मतगणना हुई। इसमें ब्यावर नगर परिषद अध्यक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी के श्री नरेश कुमार, नसीराबाद नगर पालिका अध्यक्ष के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती शारदा मित्तलवाल तथा पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी के श्री कमल किशोर विजयी घोषित किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि ब्यावर नगर परिष्द अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के श्री नरेश कुमार को 40 तथा इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री गोविंद पण्डित को 20 मत प्राप्त हुए। नसीराबाद नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जन पार्टी की श्रीमती अनिता मित्तल तथा इण्डियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती शारदा मित्तलवाल को 10-10 मत प्राप्त हुए। लॉट का परिणाम इण्डियन नेशनल कांग्रेस की शारदा मित्तलवाल के पक्ष में रहा। इसी प्रकार पुष्कर विधानसभा अध्यक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी के श्री कमल किशोर को 13 तथा निर्दलीय श्री रविकान्त पाराशर को 12 मत प्राप्त हुए।