“आईएफडब्ल्यूजे” के नवनियुक्त प्रदेश सचिव तिलक माथुर का किया सम्मान

केकड़ी_राजस्थान / देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस (आईएफडब्ल्यूजे) राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री उपेन्द्रसिंह राठौड़ के निर्देशन में आगामी 12 जनवरी को होने जा रहे संगठन के अजमेर संभाग स्तर के अधिवेशन की तैयारियों के बारे चर्चा करने के लिए केकड़ी में केकडाधीश बालाजी मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में केकड़ी, सरवाड़ व भिनाय क्षेत्र के संगठन पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर संगठन से जुड़े सदस्यों ने आईएफडब्ल्यूजे के नवनियुक्त प्रदेश सचिव व सम्भाग प्रभारी तिलक माथुर का माल्यार्पण कर स्वागत किया, बैठक में उपस्थित संगठन के सदस्यों डॉ मनोज आहूजा, दरियावनाथ योगी, दिनेश चतुर्वेदी, अनिल राठी, डॉ ज्ञानप्रकाश जांगिड़, राधेश्याम धाकड़ ने तिलक माथुर को प्रदेश सचिव व संभाग के प्रभारी बनाये जाने पर प्रदेशाध्यक्ष श्री उपेन्द्रसिंह राठौड़ का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि माथुर को जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वे बखूबी निभाएंगे और संगठन के प्रदेश नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरेंगे। बैठक के दौरान आईएफडब्ल्यूजे के सभी सदस्यों को आई कार्ड भी वितरित किए गए। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव तिलक माथुर ने अपने पत्रकार साथियों को आईएफडब्ल्यूजे संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि आज हम जिस संगठन से जुड़े हैं वह देश का सबसे बड़ा 69 वर्षों से निरन्तर सेवार्थ पत्रकार संगठन है। उन्होंने बताया कि गुटनिरपेक्ष दुनिया में सबसे बड़े पत्रकार संगठन के रूप में *”इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स”* (आईएफडब्ल्यूजे) की स्थापना 28 अक्टूबर 1950 को नई दिल्ली में हुई थी। आजादी के बाद स्वतंत्र भारत में श्रमजीवी पत्रकारों के हितार्थ कार्य करने वाला यह देश का सबसे बड़ा पंजीकृत ट्रेड यूनियन संघ है। वर्तमान परिपेक्ष्य में 30,000 से अधिक प्राथमिक एवं सहयोगी सदस्य हैं जो 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में साधारण एवं 17 भाषाओं में करीब 1260 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संवाद समिति और टीवी में कार्यरत हैं। माथुर ने बताया कि इस सबसे बड़े संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के.विक्रम निर्विरोध निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। श्री राव पूर्व में टाइम्स ऑफ इंडिया मुंबई में कार्यरत रहे हैं, वे टीवी रेडियो समीक्षक के साथ ही साथ श्रमजीवी पत्रकारों के हितार्थ प्रकाशित दी वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रधान संपादक भी हैं। माथुर ने बताया कि स्थापना के समय से ही आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान इकाई भी पत्रकारों के हितार्थ सदैव संघर्षशील रहा है। राजस्थान प्रदेश इकाई के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष व दी पुलिस पोस्ट और पत्रिका के प्रधान संपादक श्री उपेंद्र सिंह राठौड़ हैं। श्री राठौड़ आईएफडब्ल्यूजे में प्रदेश के विभिन्न पदों के तहत राजस्थान में पत्रकारों के लिए संघर्ष करने वाले जुझारू ऊर्जावान युवा पत्रकार हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के.विक्रम राव ने इनकी कार्यशैली के मद्देनजर इन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया था, लेकिन राजस्थान प्रदेश के जैसलमेर में 71 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान आयोजक के रूप में श्री उपेन्द्रसिंह राठौड़ की कार्यप्रणाली एवं संगठन निष्ठा से प्रभावित होकर श्री राव ने इन्हें प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर सौंपी। प्रदेश अध्यक्ष श्री उपेंद्र सिंह राठौड़ ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शंकर नागर व उपाध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के साथ प्रदेश भर के 4 बार सघन दौरा करते हुए राजस्थान प्रदेश के 33 जिलों में जिला इकाइयों का गठन अल्प समय में किया। वर्तमान में 2000 से अधिक पत्रकार आईएफडब्ल्यूजे संस्था के सदस्य हैं। माथुर ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष श्री उपेन्द्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में संगठन निरतंर प्रगति की राह पर बढ़ रहा है। इसी के तहत 12 जनवरी को अजमेर में संगठन के वरिष्ठ श्री सुरेन्द्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन व युवा पत्रकार जिलाध्यक्ष श्री मनवीर सिंह चूंडावत की अगुवाई में आईएफडब्ल्यूजे का संभागीय स्तर का अधिवेशन प्रस्तावित है, इस अधिवेशन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शीघ्र ही प्रदेशाध्यक्ष श्री राठौड़ के निर्देशानुसार संगठन के वरिष्ठ श्री सुरेंद्र चतुर्वेदी व अजमेर जिलाध्यक्ष श्री मनवीर चूंडावत की अगुवाई में अजमेर सम्भाग के चारों जिले अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक व नागौर के जिला पदाधिकारियों तथा संभाग के सभी उपखण्डों के अध्यक्ष व महासचिवों की बैठक का आयोजन कर अशिवेशन की तैयारियों पर चर्चा करते हुए जिले वाइज जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। बैठक में आईएफडब्ल्यूजे के भिनाय उपखण्ड के संरक्षक डॉ मनोज आहूजा, सरवाड़ उपखण्ड अध्यक्ष विजय पराशर, केकड़ी उपखंड के मनोज गुर्जर, दरियाव नाथ योगी, राधेश्याम धाकड़, अनिल राठी, ज्ञाता जैन, सिकंदर अली, दिनेश चतुर्वेदी, हंसराज खारोल, डॉ ज्ञानप्रकाश जांगिड़, गिरधरगोपाल मूंदड़ा, दिनेश जांगिड़, समद मंसूरी, जीवराज प्रजापत, नरेश जैन, बालूराम धाकड़, शंकर खारोल, इकबाल खान, विजय कुमार व घनश्याम दास वैष्णव सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनिल राठी ने किया। बैठक के दौरान आईएफडब्ल्यूजे के करीब 60 नए सदस्यों को परिचय पत्र भी वितरित किये गए।

तिलक माथुर 9251022331

error: Content is protected !!