प्राचार्य का मनाया जन्मदिवस

आज दिनांक 30 नवम्बर 2019 ( ) सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य श्रीमान् एम.एल. अग्रवाल जी का जन्मदिवस पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने प्राचार्य महोदय को माला, साफा व केक कटाकर धूमधाम से मनाया। प्राचार्य महोदय के जन्मदिवस पर सभी छात्र संघ पदाधिकारियों ने उनके दीर्घआयु की कामना की व इनके द्वारा जिस तरह से 1 वर्ष तक महाविद्यालय में विकास कार्य हुए उसके लिए भी उन्हें धन्यवाद देते हुए आगे भी इसी तरह से महाविद्यालय में आगे भी विकास कार्य करने का आग्रह किया है।
इस दौरान डॉ. सुनील लारा, चन्द्रकांन्त पालीवाल, रियाज खान, सागर मीणा, अनिल गोयल, अंकित गारू, कुलदीप सिंह, आषीष भारद्वाज, संजय मंेघवंषी, सुरेन्द्र जोनी, रविष कुमार, अनु, विक्रम, विलास चण्डेलीया उपस्थित थे।

error: Content is protected !!