अजमेर 30 नवम्बर ( ) अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला शाखा अजमेर तथा अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन जिला शाखा अजमेर के पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों की बैठक संस्था के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल की अध्यक्षता तथा प्रदेष महामंत्री दामोदर अग्रवाल व प्रदेष उपाध्यक्ष अषोक पंसारी के मुख्य आतिथ्य तथा प्रदेष संगठन मंत्री नरेन्द्र बंसल के विषिष्ठ आतिथ्य में शनिवार को सांयकाल इण्डोर स्टेडियम में आयोजित की गई। बैठक में संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्ष किया गया तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला शाखा अजमेर के जिला महामंत्री पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दामोदर अग्रवाल व अषोक पंसारी ने अवगत कराया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में श्री अग्रसेन फाउण्डेषन की ओर से 8 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक अग्रवाल समाज के कुल प्रवत्क महाराज अग्रसेन की जन्मभूमि व कर्मस्थली अग्रोहाधाम में 18 कुंडीय महायज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के तहत 8 दिसम्बर को प्रातः 9ः00 बजे से कलष यात्रा तथा 11ः00 बजे से कलष स्थापना एवं अरनी मंथन तथा मंत्र उच्चारणों द्वारा यज्ञ कुण्ड में अग्नि स्थापना व दोपहर 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 9 से 11 दिसम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक एवं दोपहर 2ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक महायज्ञ किया जायेगा। 12 दिसम्बर गुरूवार को प्रातः 9ः00 से दोपहर 12ः00 बजे तक महायज्ञ एवं दोपहर 12ः15 पूर्णाहुति होगी। उन्होने बताया कि प्रतिदिन महायज्ञ के बाद सांयकाल 7ः30 से रात्रि 10ः00 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम होगे जिनमें महर्षि रामगोपाल बेदिल द्वारा अग्र-भागवत पुराण के गूढ़ रहस्यों पर चर्चा एवं व्याख्यान, पंडित प्रभुषरण तिवारी जी (चिड़ावा) द्वारा भगवान अग्रसेन जी का मनमोहक मंगलपाठ तथा संगीता गुप्ता उर्फ मोना सूरत द्वारा एक शाम अग्रसेन जी के नाम कीर्तन का आयोजन किया जायेगा।
संस्था के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व जिला महामंत्री शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 13 दिसम्बर को 101 गरीब जरूरतमंत कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि यह सभी कार्यक्रम अग्र विभूति स्मारक अग्रोहा शक्तिपीठ हरियाणा में सम्पन्न होगे।
संस्था के प्रदेष उपाध्यक्ष अषोक पंसारी, प्रदेष महामंत्री दामोदर अग्रवाल, प्रदेष संगठन मंत्री नरेन्द्र बंसल, जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, जिला महामंत्री शैलेन्द्र अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष पियुष अग्रवाल, युवा शाखा के जिलाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल युवा जिला महामंत्री राकेष हटुका आदि संस्था पदाधिकारियों ने अजमेर जिले के अग्रवाल बन्धुओं व बहनो से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है।
बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अयोध्या में श्री रामजन्म भमिू पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए बनाये जाने वाले ट्रस्ट में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के किसी भी एक सदस्य को ट्रस्टी के रूप में मनोनित किया जाये क्योंकि अग्रवाल समाज के कुल प्रर्वतक श्री अग्रसेन महाराज भगवान राम के पुत्र कुष की 34वीं पीढी के वंषज है।
संस्था के भावी कार्यक्रमों के तहत अजमेर जिले में समाज की गरीब कन्याओं के विवाह में तथा गरीब बच्चो की षिक्षा हेतु संस्था द्वारा सहयोग प्रदान करने, अजमेर व पुष्कर में सभी अग्रवाल बन्धुओं के सहयोग से अग्रवाल भवन की स्थापना करने तथा सर्द ऋुतु में कच्ची व गरीब बस्तियों, झुग्गी झोपड़ियो व फुटपाथो पर रहने वाले बेसहारा लोगो को संस्था की ओर से कम्बल आदि वितरण करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के साथ ही गिरिराज अग्रवाल, राकेष हटुका, पियुष अग्रवाल, सुरेष अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, आर.एस.अग्रवाल, अनिता बंसल, विनय गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, हनुमान दयाल बंसल, डाॅ. जे.के.गर्ग, रमेष चन्द अग्रवाल, उमेष चन्द गुप्ता, भवंरलाल गोयल, हेमन्त तायल, संदीप बंसल, अमित श्रीया, मनीष बंसल, शैलेन्द्र बंसल, बीना गुप्ता, शषि अग्रवाल, शारदा जिन्दल, सुषील कन्दौई, बालकिषन मित्तल, केदारनाथ रूपनगढ़िया, सुभाष चन्द जिन्दल, अनुराग गर्ग, अनिल गर्ग, प्रमोद बंसल, राजेष अग्रवाल व आयुष कन्दौई आदि पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक के प्रारम्भ में सभी अतिथिगणो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने किया तथा अन्त में प्रदेष संगठन मंत्री नरेन्द्र बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
(शैलेन्द अग्रवाल)
जिला महामंत्री
मो. 9414280962, 7891884488