किसानों ने ठप कर दी बिजली आपूर्ति

अजमेर। सोमवार की रात को बिजली से परेशान गुस्साए किसानों ने कडेल और आसपास की बिजली आपूर्ति ठप कर दी। पुलिस की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ तो सुबह ग्रामीण पुष्कर थाने पहुंच गये। प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. विनेता ने ग्रामीणों और डिस्कोम के अधिकारियों के बीच वार्ता करवाई, जो कि बेनतीजा रही। अधिकारीयों ने ग्रातीणों की मांग को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर होने की बात कह कर हाथ खड़े कर दिये। इससे पहले कि यह मामला शांत होता, भगवानपुरा के किसानों ने पावर हाउस पर धावा बोल दिया। किसानों ने पावर हाउस पर होने वाले मोतीसर, नान्द, सवायपुरा, और पिचोलिया चारों फीडरों की आपूर्ति ठप कर दी। प्रदर्शन में एक दर्जन गांवों के किसानों ने भाग लिया। सरपंच रमेश सिंह रावत ने बताया कि बदले हुए टाइम टेबल के अनुसार रात में बिजली देने से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां भी ग्रामीणों ने डिस्कोम के एईएन गंगाराम मीणा और एक्सईएन बी एस शेखावत को घेर कर काफी खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने बताया कि यदि उनकी मंाग नहीं मानी गई तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।
error: Content is protected !!