सडक विस्तारीकरण कार्य में धांधली बरत रहा पीडब्ल्युडी महकमा

क्षैत्रवासियो ने घटिया सडक निर्माण का आरोप लगाते हुए विस्तारीकरण कार्य रुकवाया
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सेंदडा रोड पर कराए जा रहे सडक विस्तारीकरण कार्य में अनियमिता पाए जाने पर वार्ड पार्षद दलपत मेंवाडा ने क्षेत्रवासियों के सहयोग से रुकवाया। वार्ड पार्षद मेंवाडा ने सडक निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विस्तारीकरण कार्य को रुकवाया। इस दौरान बडी संख्या में क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे। जानकारी अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सेंदडा रोड स्थित शिव मंदिर से अजगर बाबा थान तक सडक विस्तारीकरण कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान सडक को चौडा किया जा रहा है। जिससे मार्ग पर आवागमन सुचारू हो सके। क्षेत्रीय पार्षद दलपतराज मेवाडा ने सडक विस्तारीकरण में सानिवि की ओर से लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्य को रुकवाया। पार्षद मेवाडा ने सानिवि के कहा कि सडक विस्तारीकरण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सडक विस्तारीकरण में मार्ग को नियमानुसार नहीं बनाया जा रहा। जिसकी शिकायत सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कर दी गई है। क्षैत्रीय पार्षद दलपत मेंवाडा ने मुख्यमंत्री व पीडब्ल्युडी मंत्री को ज्ञापन भेजकर सडक निर्माण में रही अनियमितता की जांच कराने व दोषी अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।

error: Content is protected !!