परिचय सम्मेनल को सफल बनाने के लिए जिले भर के अग्रवाल समाज से सम्पर्क साधा

श्री अग्रवंशज संसथान अजमेर द्वारा आगामी 11 से 14 जनवरी को आयोजित होने जा रहे अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय एवं विवाह सम्मलेन के लिए जिले के कई स्थानों पर संपर्क किया। संयोजक सतीश बंसल एवं अध्यक्ष सुनील गोयल ने बताया की परिचय एवं विवाह सम्मलेन को सफल बनाने के लिए संसथान द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं इसी क्रम में संसथान के सदस्यों द्वारा अजमेर जिले के ब्यावर किशनगर नसीराबाद पुष्कर आदि स्थानों पर अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थानों, धड़ो एवं प्रभुद्ध अग्रवाल बंधुओं से सम्पर्क कर सम्मेलन में अधिक से अधिक प्रविष्टियौं के लिए सभी का सहयोग माँगा। महामंत्री राजेंद्र मंगल एवं प्रचार मंत्री विष्णु मंगल ने जानकारी दी की संस्था द्वारा कोशिश की जा रही है की अजमेर जिले ही नहीं बल्कि पुरे भारतवर्ष से अग्रवाल प्रत्याशियों की प्रविष्टियां प्राप्त की जा सके। संसथान द्वारा अजमेर के अलावा कोटा, देवली, टोंक आदि स्थानों पर भी व्यक्तिगत सम्पर्क कर वहां और जिले के समस्त कस्बों में भी सम्मेलन के फॉर्म निशुल्क उपलब्ध कराएं है। साथ ही सभी स्थानों से अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं एवं धड़ों का पूर्ण सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। विभिन्न स्थानों पर सम्पर्क करने वालों में सी के गुप्ता, अनिल बाड़मेरवाला, साकेत बंसल, सहित युवा शाखा अध्यक्ष मनीष गोयल, विनय मंगल आदि का सहयोग रहा।

सतीश बंसल (संयोजक)

error: Content is protected !!