ज्ञापनकर्ताओं से दुर्व्यवहार का विरोध

आज दिनांक 10 दिसम्बर 2019 – माननीय खान एवं गोपाल मंत्री एवं अजमेर प्रभारी श्रीमान् प्रमोद जैन भाया जी के अजमेर आगमन पर भारतीय किसान यूनियन ‘अ’ अजमेर के जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कांजी हाउस में गायो की मृत्यु होने, उनके रखरखाव व निगम के अधिकारी अषोक कुमार मीणा के द्वारा ज्ञापनकर्ताओं से दुर्व्यवहार करने हेतु ज्ञापन सौप कर कार्यवाही करने का निवेदन किया गया।
जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि ज्ञापन मे कुछ दिन पूर्व पशुपालको की गाये नगर निगम द्वारा जब्त की गई जिनका रख रखाव उचित तरह से नहीं किया गया जिस कारण गायो की मृत्यु हो गई। एक तरफ तो हमारे देष में गाय को माता का दर्जा दिया गया है व दूसरी और कांजी हाउस अजमेर में गायो के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है उनको सुअरो के साथ रखा जा रहा है, जिससे गायो में संक्रमण होने का खतरा बना रहता है और उनकी अच्छी तरह से देखभाल नहीं होने के कारण कल गायों की मृत्यु तक हो गई। साथ ही इसी को लेकर जब नगर निगम के उपायुक्त श्रीमान् अषोक कुमार मीणा को ज्ञापन देने गये तो उन्होने ज्ञापन की बात को ना सुनते हुए ज्ञापनकर्ताओं व उपस्थित मीडिया कर्मियों के साथ धक्का मुक्की व दुर्व्यवहार करने लगे जिससे आमजन में काफी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में मंत्री महोदय से गायो की मृत होने व नगर निगम अधिकारी के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया गया ।
ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह गुर्जर, कैलाष चंद गुर्जर, गोरधन गुर्जर, वरूण गुर्जर, अर्जुन निटडाक, ललित सिंह, डब्बू, महावीर, रोहिल, लक्ष्मण, गंागल, राजू, पिंटू खटाना, बबलू गुर्जर, मनोज भड़ाना, रवि चाड व छीतर सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

(राजवीर सिंह गुर्जर)
जिलाध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन ‘अ’ अजमेर
मो. 8946894703

error: Content is protected !!