आबू रोड पर NDRF और SDRF की मदद से एक मॉक ड्रिल अभ्यास

आज दिनांक 10.12.19 को आबू रोड स्टेशन पर NDRF और SDRF की मदद से एक मॉक ड्रिल अभ्यास “सहयोग” का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत करीब 10:35 बजे रेलवे स्टेशन आबूरोड पर आपदा चेतावनी हेतु हूटर बजाये गए और में संदेश प्राप्त हुआ कि यार्ड में एक सवारी गाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और एक दूसरे पर चढ़ कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, साथ ही कई यात्री डिब्बों में उलझे होने की जानकारी मिली । सुचना मिलते ही रेलवे के सभी सम्बंधित विभाग इंजिनीयरिंग, यांत्रिक, विद्युत, परिचालन, सुरक्षा, स्वास्थय, संकेत व दूर संचार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और एन डी आर एफ और एस डी आर एफ की टीमें भी तुरंत हमारी आपदा प्रबंधन टीम सहित साइट पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मेडिकल टीम द्वारा 7 घायल यात्रियों का इलाज किया जिसमें 3 को गंभीर चोट लगी और 4 को साधारण लगी थी । एक मरीज को कृत्रिम श्वास (सीपीआर) देकर पुनर्जीवित किया गया । सभी 3 गंभीर घायल रोगियों को आगे इलाज के लिए हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य मंगल सहित रेलवे के अन्य अधिकारिओं व कर्मचारिओं ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई | सभी विभागों के बीच उत्कृष्ट सामंजस्य देखा गया। प्रत्येक सदस्य ने सावधानीपूर्वक अपना कार्य किया और राहत व बचाव अभियान में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया।

वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!