महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान द्वारा किये गये कार्य पर एक दृष्टि

*महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान के संस्थापक श्री नीतीश कु. शर्मा जी का परिचय*
महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान के संस्थापक श्री नीतीश कुमार शर्मा का जन्म जयपुर में एक बाह्मण परिवार में हुआ
नीतीश शर्मा के जीवन में हमेशा से दादा स्व. प्रेम मोहन जी शर्मा दादी प्रेमलता, ततपश्चात गुरुजी पंडित घनश्याम जी मिश्र (वैदिक) “मार्कण्डेय” गुरुजी
का प्रभाव रहा इनकी शुरुआती स्कूली शिक्षा अजमेर व जयपुर में हुई व आध्यत्मिक शिक्षा गुरुजी के चरणाविंद और उनके सानिध्य में हुई, pg समाजशास्त्र से की है व वर्तमान में साइकोलॉजी में MA कर रहे है श्री नीतीश कु. की हमेशा से रुचि किताबी शिक्षा से कही ज्यादा सास्कृतिक कार्यक्रम व सेवा क्षेत्र आध्यत्मिकता में रही इनका बचपन से सपना डॉ बनने का था श्री नीतीश कु.शर्मा जी का व्यक्तिगत रूप से 10 वर्ष से सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत है लेकिन श्री नीतीश कुमार जी हमेशा से किन्ही ऐसे व्यक्ति की तलाश में रहेते है जिनका भाव सेवा के प्रति समर्पित हो जब ऐसे व्यक्ति मिले तो इन्हें लगा व्यक्तिगत सेवा को संस्थान का स्वरूप देना चाहिए इसीलिए समाज व गुरुजनो के मार्गदर्शन से व्यक्तिगत सेवा को संस्थान का स्वरूप देते हुए ” महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान” की स्थापना की गई 14 दिसम्बर 2018 को, *श्री नीतीश कु. शर्मा जी ने बताया कि मेरे जीवन मे* मेरे गुरुजी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान रहा है और मेरे जीवन का आधार मेरे गुरु है और जब एक शिष्य का उसके गुरु के प्रति समर्पित भाव होता है तब उसे लगता है कि मेरे कर्मो द्वारा समाज अथवा देश के लिये कुछ ऐसा किया जाए की राष्ट्र औऱ समाज की सेवा में मेरे गुरु का नाम अमर अजर हो जाये , महर्षि मार्केंडेय सुश्रुत सेवा संस्थान का आधार समाज,राष्ट्र और देश के परोपकार की उन्नति के लिये समर्पित है और हमेशा रहेगा संस्थान चिकित्सा , शिक्षा व कृषि से क्षेत्र में कार्यरत है, संस्थान विश्वास करता है मानव सेवा ही माधव सेवा है

*संस्थान की पहली वर्षगाँठ पर संस्थान द्वारा किये गये कार्य पर एक दृष्टि *
1)संस्थान द्वारा जनवरी 2019 में पोषबड़े के अवसर पर अजमेर घुघरा घाटी भेरूजी के मंदिर में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया
2)संस्थान के द्वारा गर्मियों में अजमेर जयपुर रोड पर पंछियो के लिये परिडे लगाये गये
3) संस्थान द्वारा श्री मंगलचंद सखलेचा राजकीय माध्यमिक विधालय , अजमेर मे पौधों के संरक्षण हेतु TREE GUARD लगाये गये
4)अजमेर रोड बोराज गाँव में संस्थान द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया व कृषको को बाजरा ग्वार और चवले के बीज का निःशुल्क वितरण किया
5)संस्थान द्वारा जयपुर ग्राम चोमू ढाणी गुग्वाना में जैविक खेती,जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया व संस्था की ओर से निःशुल्क बाजरे के बीज का वितरण किया गया !
6)24 अप्रेल 2019 को सस्थान द्वारा जयपुर “राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ” , 22 गोदाम , करतारपुरा मे एक दिवसीय नि:शुल्क दन्त एवम नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
7) महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान के द्वारा सुल्तानपुर कच्ची बस्ती, स्वेज फार्म, राम नगर, सोडाला में कच्ची बस्ती निवासियों को संस्थान ने साल में 2 बार खिलोने कपड़ो ,का वितरण किया
8) 2जुलाई2019 को संस्थान द्वारा जयपुर में भव्य पाठ्यपुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
9) हनुमान मंदिर ,वर्धमान स्कूल के सामने मानसरोवर* जयपुर में संस्थान द्वारा 13 जून 2019 को निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में *शर्बत वितरण* कार्यक्रम का आयोजन किया गया
10) साहिल वृद्धाश्रम अजमेर में संस्थान द्वारा भोजन प्रसादी की गई
11)घुघरा घाटी अजमेर में संस्थापक श्री नितिश कुमार शर्मा के गुरु श्री घनश्याम जी मिश्र के
करकमलो द्वारा स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित कि गई
12)अजमेर नाचनबाड़ी राजकीय प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी में संस्थान द्वारा बालदिवस मनाया गया व बाल दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा टिफिन, पानी की बोतल , खिलौने, स्टेशनरी ,स्कूल बैग ,कपड़े आदि वितरित किये गये
13)अजमेर निवासी विकलांग बबली को आजीविका हेतु सिलाई मशीन भेट की गई

संस्थान ने अपने आधारभूत उद्देश्य कृषि शिक्षा चिकित्सा , पर्यावरण क्षेत्र के अंतर्गत एक वर्ष में 2 कृषि शिविर समेत 1 चिकित्सा शिविर व शिक्षा ,पर्यावरण सरक्षण क्षेत्र में अनेक उत्कृष्ट कार्य किये है
*संस्थान द्वारा कई ऐसी विभूतियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जिसमें पदमश्री गुलाबो सपेरा , राजस्थान की पहली महिला ऑटो चालक हेमलता सिंह,मार्शल आर्ट ऋचा गौर, भारत की पहली न्यूजपेपर हॉकर अरीना खान, राजस्थान किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पुष्पा माई, आदि कई सामाजिक कार्यकर्ताओं व संस्थानों को सम्मानित किया गया

*संस्थान की उपलब्धियां*
उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य द्वारा महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान को उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु सम्मानित किया गया

*संस्थान की प्रत्येक उपलब्धियों में संस्थान के प्रत्येक सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा*
अध्यक्ष डॉ.मनोहर मालवीय , कोषाध्यक्ष सरिता मित्तल, सचिव रोहित व्यास, संस्थापक श्री नीतीश कुमार शर्मा, व सदस्य महिमा दत्त शर्मा,चेतना शर्मा, अंशुल मित्तल ,भूपेंद्र चौधरी, सुरेंद्र गौड़, धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ,हेमप्रकाश सोनी, डॉ.शिखा शर्मा ,डॉ.राजीव शर्मा, ज्योति शर्मा, आस्था शर्मा, मनीष मिश्रा ,परिणीता मित्तल, पूजा शर्मा सचिन शर्मा,आयुष शर्मा, भानुप्रिया शर्मा ,कैलाश साहू,लीला साहू, ओमप्रकाश शर्मा, सीमा राठौड़,नवलकिशोर शर्मा प्रियंका शर्मा, संगीत शर्मा, हर्षित शर्मा, सतीश शर्मा, मीनाक्षी शर्मा ,सौरभ पारीक, प्रेमलता शर्मा गोपाल साहू, नीतू राठौड़, विवेक साहू , डॉ. शिवराज

error: Content is protected !!