ठंड से ठिठुरते झुग्गी बस्ती के बच्चों को राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा जब गर्म जैकेट का वितरण किया गया तो इनकी चेहरे ख़ुशी से खिल खिला उठे मानो इनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना न रहा हो यह जान लेवा ठंड इस वर्ष अपना कहर बरपा रही जिससे न जाने कितनी झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चे आये दिन बीमार पड़ रहे है। इसको देखते हुए राजस्थान समग्र कल्याण संस्था द्वारा आज ट्रांसपोर्ट नगरएबाबा बादाम शाह धर्मशालाएफ़ायसागरएकायडएपंचशील झुग्गी बस्तियों में 226 ठंड से ठिठुरते खानाबदोश बच्चों को गर्म जैकेट का वितरण किया गया मासूम बच्चों की खुशी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्वेटर पहनकर वे अपने साथियो को बता रहे थे ष्देख मारी नई जर्सी ष्। बच्चों के खिले चेहरे देख कर उनके माँ. बाप भी बेहद खुश नजर आये। जब बच्चें गर्म जैकेट वितरण कार्यक्रम मे पहुचे तो अधिकांश बच्चों के पास सर्दी का जैकेट नही था और जब गये तो सभी बच्चें जैकेट पहनकर बडे की खुश होते हुए और हँसते दृ हँसते गये।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एसण्एन शर्मा के अनुसार झुग्गी बस्ती में रहने वालो के लिए सर्दी का सितम बहुत मुसीबत भरा होता है इनकी इस मुसीबत में थोड़ी कमी लाने के गर्म जैकेट का वितरण किया गया सर्दी से बचाव हेतु यह छोटा सा प्रयास संस्थान द्वारा किया गया संस्थान इन बच्चों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है और आगे भी इस तरह का वितरण जारी रहेगा
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थान कार्यकर्ता चंदूएदीपकएमंजू एइंदरजीतएचाँदनीएपीताम्बर का योगदान सराहनीय रहा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
राजस्थान समग्र कल्याण
संस्थान, अजमेर।