संस्कृति द स्कूल में प्रदर्षनी एवं मेले का आयोजन

दिनांक 21 दिसम्बर अजमेर – संस्कृति द स्कूल में हर वर्ष की भाति वार्षिक मेले एंव प्रर्दषनी का आयोजन किया जा रहा है । दो दिवसीय प्रर्दषनी का शुभारंभ दिनांक 21 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे स्कूल प्रांगण में हैड बाय एंव हैड गर्ल के माता पिता द्वारा किया जाएगा । स्कूल प्राचार्य ले0 कर्नल ए0 के0 त्यागी ने बताया कि इस बार प्रदर्षनी “बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट” थीम पर आधारित है जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अनुपयोगी समान को रचनात्मक रूप देते हुए मॉडल आदि तैयार किए गये है। प्रर्दषनी में आर्ट विभाग द्वारा विभिन्न विधाओं में पेन्टींग, फोटोग्राफी का प्रदर्षन होगा वही क्राफ्ट विभाग विभिन्न प्रकार के स्कलपचर का प्रदर्षन किया जाएगा। एक ओर साइंस, भूगोल, मनोविज्ञान, सामाजिक ज्ञान, इतिहास आदि विभागों द्वारा मॉडल चार्ट आदि के द्वारा विभिन्न आयामों का प्रदर्षन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर हिन्दी, अग्रेजी, एंव संगीत विभाग द्वारा जीवन्त प्रस्तुतिया देकर अपनी विद्या का प्रदर्षन किया जा रहा है । हिन्दी ओर अग्रेजी विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक, स्टोरी टैलिगं व विभिन्न पात्रों का चरित्र चित्रण प्रस्तुत किया जाएगा । जबकि संगीत विभाग द्वारा विभन्न वाद्यो एंव गायन द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी ।
प्रदर्षनी 21 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे से 1ः30 तक व 22 दिसम्बर को 12 बजे से 5 तक सभी के लिए खुली रहेगी ।
दिनांक 22 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 स्कूल प्रांगण में मेले का शुभारम्भ होगा । इस बार मेला नयापन लिए हुए होगा । मेले में जहॉ विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठा पायेगे वही स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गेम्स स्टॉल लगाकर मनोरंजन प्रदान किया जाएगा खेलकूद विभाग द्वारा फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, गोल्फ, बास्केटबाल के साथ ही हमारे परस्परागत खेल सतोलिया व कंचे का भी आयोजान किया जा रहा है ।
प्राचार्य ले0 कर्नल ए0 के0 त्यागी ने सभी अजमेर वासियों को प्रदर्षनी व मेले मे आने हेतु आंमत्रित किया है ।

error: Content is protected !!