बच्चों ने बनाए लजीज व्यंजन

ब्यावर, 21 दिसम्बर। शहर के देलवाड़ा रोड स्थित क्रिएटिव अकेडमी स्कूल में तीन दिवसीय कल्चर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शनिवार को स्कूल प्रांगण में कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 25 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर बिना गैस पर पकाए व्यंजन तैयार किए। इसके बाद निर्णायक मंडल मनीष सांखला, दिव्या सारस्वत, अंजना भाटी ने व्यंजनों को चखकर व सजावट के आधार पर निर्णय लिया। इसमें प्रथम स्थान पर भूमि, द्वितीय पर कविता, तृतीय पर विनित और दीक्षिका रहीं।
संस्था प्रधान वृतिका पारीक ने बताया कि कार्ड मेकिंग, अनुपयोगी से उपयोगी वस्तु बनाना सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को वार्षिकोत्सव पर पुरस्कृत किया जाएगा।

error: Content is protected !!