सिन्धु सभा ने युवाओं को जोडा भाषा व संस्कृति से – हंसराम उदासीन

23नवम्बर-भारतीय सिन्धु सभा की ओर से सिन्धी भाषा व संस्कृति से युवा पीढी को जोडने के प्रयास से परिणाम सकारात्मक हुये हैं ऐसे आर्शीवचन हरिशेवा धाम में आयोजित जिला कार्यकर्ता बैठक में महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन ने कहे। उन्होने कहा कि सिन्धी भाषा स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित रथयात्रा कार्यक्रम, सिन्धु महाकुम्भ का आयोजन कर सिन्धी विश्वविद्यालय के लिये प्रयास करना व सिन्धी भाषा संस्कार शिविरों के साथ राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद के सहयोग से सिन्धी भाषा सर्टीफिकेट कोर्स की क्लासेज आयोजित कर युवाओं को भाषा के लिये प्रेरणादायी कार्य किया है जिसके लिये अखिल भारतीय सिन्धी साधु समाज की ओर से पूर्ण सहयोग व आर्शीवाद मिलता रहेगा।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 फरवरी से भीलवाडा में –
प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की वार्षिक बैठक का आयोजन आगामी 29 फरवरी व 1 मार्च 2020 को हरिशेवा धर्मशाला भीलवाडा में आयोजित की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी करेगें व मार्गदर्शन माननीय कैलाशचन्द जी के साथ सभा के केन्द्रीय पदाधिकारी देगें। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, जिलाध्यक्ष व जिलामंत्री, महानगर व नगरों के अध्यक्ष मंत्री व संगठन मंत्री के साथ युवा व महिला कार्यकर्ता भी सम्मिलित होगें।
प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा) दीपेश सामनाणी व मोहन तुलस्यिाणी ने बताया कि बैठक को सफल बनाने के लिये संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसवाणी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भगवानदास नथराणी, अध्यक्ष श्री ताराचन्द, श्री गुलाबराय मीरचंदाणी, जितेन्द्र रंगलाणी ईश्वर कोडवाणी, परमानन्द गुरनाणी, गोपाल नानकाणी, हरिकिशन टहलाणी, श्रीमति इन्दिरा, इन्दु बंसल, कविता लोहाणी, राजेश माखीजा, हरीश मानवाणी को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक की शुरूआत जगद्गुरू श्रीचन्द भगवान, ईष्टदेव झूलेलाल व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। स्वागत भाषण भगवान नथराणी व आभार अध्यक्ष ताराचन्द रामचंदाणी ने प्रकट किया।

(वीरूमल पुरसवाणी)
संभाग प्रभारी,
मो.9414112058

error: Content is protected !!