महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु द्वारा स्कूलों मैं दरी वितरण

अजमेर : बढ़ती सर्दी के मौसम को देखते हुऐ महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्रो द्वारा विभिन्न सरकारी स्कूलो मे दरी वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । अजयमेरू निवर्तमान अध्यक्ष अशोक छाजेड़, अध्यक्ष कमल गंगवाल, पद्मावती अध्यक्षा संतोष पंचोली ने बताया कि इसी कड़ी मे मंगलवार को कल्याण संस्थान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बावड़ी झोपड़ा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाशियावास व विवेकानंद मॉडल स्कुल के छात्रो के बैठने के लिए दरिया वितरित की गयी ।
अजयमेरू सचिव गजेंद्र पंचोली व पद्मावती सचिव निकिता पंचोली ने बनाया कि इस अवसर पर अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, विजय जैन पांड्या, राजकुमार गर्ग, संतोष पंचोली, दिपाली माथुर, गीता रवी, निकिता पंचोली, इन पाठशालाओ के प्रधानाचार्या मधुलता गुप्ता, कामिनी गुप्ता सीमा रानी, वर्तिका शर्मा इत्यादि उपस्थित थे ।
विजय जैन पांड्या व राजकुमार गर्ग ने बताया कि दरी वितरण कार्यक्रम दिसंबर माह मे जरूरतमंद स्कूलो मे जारी रहेगा ।
अंत मे सभी शाला प्रधानाचार्य ने महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्रो को धन्यवाद दिया व आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी महावीर इंटरनेशनल के इन केंद्रो द्वारा शाला को सहयोग मिलता रहेगा ।
कमल गंगवाल
9829007484

error: Content is protected !!