राजस्थान पेंषनर समाज की जिला शाखा अजमेर एवं ग्यारह उप शाखाओ का भव्य सम्मान समारोह जनकपुरी, गंज में प्रायोजित किया गया।
जिला शाखा के इस अभूतपूर्व समारोह मेें हजारो पेंषनर्स ने भाग लिया समारोह की मुख्य अतिति विनिता श्रीवास्तव आई.ए.एस. निबंधक राजस्व मंडल अजमेर थी। विषिष्ठ अतिथि न्यायधीष अजय शर्मा, वित्त सलाहकार सूरज प्रकाष मोंगा, भंवर सुरेन्द्र सिंह महा प्रबंधक अपना बाजार विमल कुमार नेगी उप महाप्रबंधक बैंक आफ बडोदा अजमेर कोषाधिकारी नेहा शर्मा एवं प्रतिभा चुण्डावत संयुक्त निदेषक स्थानीय निधि एवं अंकेक्षण विभाग अजमेर थे।
समारोह की अध्यक्षता राजस्थान पेंषनर समाज के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रेमषंकर सुमन ने की।
इस अवसर पर अजमेर जिले की उपषाखा नसीराबाद, भिनाय, श्रीनगर, सावर, सरवाड, बिजयनगर, पुष्कर, किषनगढ, अराई, पीसांगन, केकडी, आदि के पेंषनर्स सम्मिलित हुये। पेंषनर्स का यह विषाल सम्मेलन अभूतपूर्व था।
इस अवसर पर 80 वर्षीय पेंषनर्स को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, इसके साथ ही शाखा के अध्यक्ष और उपसचिव को भी सम्मानित किया गया एवं सभी उपषाखाओ के श्रेष्ठ कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में अतिथियों ने पेंषनर्स समाज जिला शाखा अजमेर की वार्षिक पत्रिका आईना के आठवें अंक का विमोचन भी किया। आईना के प्रधान सम्पादक के सेवानिवृत आर. ए. एस. प्रकाष चन्द जैन थें एवं सम्पादक मण्डल में कमल किषोर गर्ग, भवानी शंकर तोषिक, दिनेष झा एवं विषनदास हंसराजानी भी शामिल थे। सम्पादक मण्डल को भी शाल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में उप शाखा एवं राजस्थान की विभिन्न शाखाओ जिनमें प्रान्तीय अध्यक्ष प्रेमषंकर सुमन, भरतपुर के श्री डोरीलाल शर्मा कोटा के श्री रमेष चन्द गुप्ता बारा के श्री दिनेषचन्द गुप्ता ब्यावर के श्री देवीलाल खरनाल, एवं उनके साथ सभी सदस्यो ने प्रान्त मे श्रेष्ठ जिला शाखा के अध्यक्ष कष्मीर सिंह एवं महासचिव शंकर सिंह रावत को सम्मानित किया।
वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए श्री शंकर सिंह रावत ने बताया कि जिला शाखा 1991 से कार्यरत है, और वर्तमान में 4529 पेंषनर्स इसके सदस्य है और पेंषनर्स के हित में उत्कृष्ठ कार्य करने पर 26 जनवरी 2019 को जिलाध्यक्ष कष्मीर सिंह को चिकित्सा मंत्री माननीय रघु शर्मा ने सम्मानित किया एवं कष्मीर सिंह एवं जिला शाखा के मुख्य संरक्षक के.सी. टेलर को प्रान्तीय कार्य समिति में क्षेत्रिय संगठन मन्त्री एवं परामर्ष दाता का दायित्व भी दिया गया है।
कोषाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि जिला शाखा की सर्तकता के अन्तर्गत पेंषनर्स का पे मेट्रिक्स में 95 प्रतिषत पेन्षनर्स का वेतन निर्धारित कर दिया गया है।
1. पेन्षन समाज के जिलाध्यक्ष को सम्मानित करते हुए भरतपुर के जिलाध्यक्ष।
2. जिलाध्यक्ष कष्मीर सिंह का उद्बोधन।
3. पेन्षन समाज की वार्षिक पत्रिका आईना का विमोचन करते हुए अतिथी।
4. पाडियन्स हाल का।
5. 80 वर्षीय पेन्षनर्स को सम्मानित करते हुए।
6. सम्पादक मण्डल को मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित हुए।