अजमेर दिनांक 25/12/2019
शिवम् हुंडई तारीख 25/12/2019 से अपने माननीय कस्टमर्स के लिए क्रिसमस सेलिब्रेशन कैंप का आयोजन कर रहा है. इस कैंप के बारे में मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दिनेश जी गोयल और उत्कर्ष जी गोयल ने बताया के इस कैंप में शिवम् हुंडई अपने कस्टमरस को हुंडई कार की सर्विसेज पर फ्री 25 पॉइंट जनरल चेक आप , लेबर चार्जेज पर 25% तक , वैल्यू एडेड सर्विसस पर 25% , वाशिंग एंड क्लीनिंग पर 25% और इन्शुरन्स क्लेम चार्जेज पर 1000/- तक की भरी छूट दो जाएगी. यह कैंप २५ दिसंबर से ३१ दिसंबर तक शिवम् हुंडई के परबतपुरा स्थित वर्कशॉप पर चलेगा.
