अल्पसंख्यक मामलात मंत्री एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम ने किए लोकार्पण

जैसलमेर, 24 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लेने के लिए पूरी जागरुकता के साथ आगे आने का आह्वान किया है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मंगलवार को जैसलमेर पंचायत समिति अन्तर्गत मोहनगढ़ क्षेत्र में ग्राम्य विकास के विभिन्न कार्यों के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से यह आह्वान किया। इन कार्यक्रमों में अतिथियों के रूप में जैसलमेर विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पंचायत समिति के प्रधान अमरदीन, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, विकास अधिकारी हीरालाल कलवी, वयोवृद्ध समाजसेवी गाजी फकीर सहित क्षेत्र के ग्राम्य जन प्रतिनिधि और अधिकारीगण तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने मोहनगढ़ ग्राम पंचायत कार्यालय के जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण एवं प्रवेश द्वार आदि विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण फीता काटकर किया तथा लोकार्पण पट्टिकाओं का अनावरण किया।
—000—

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का अवलोकन,
चिकित्साकर्मी पूरी निष्ठा से निभाएं अपने सेवा फर्ज – शाले मोहम्मद
जैसलमेर, 24 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र लोक सेवा का सबसे बड़ा पुण्यदायी कार्य है और इसके माध्यम से की गई जनता की सेवा पीड़ित मानवता की सेवा में सर्वोपरि है। इस दिशा में आयुर्वेद चिकित्सा अपने आप में कारगर है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में आयुर्वेद चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के अवलोकन के दौरान आयुर्वेदकर्मियों से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के आउट डोर के साथ ही इण्डोर में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा शिविर के बारे में जानकारी ली।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शिविर गतिविधियों व प्रबन्धन के बारे में आयुर्वेद विभागीय सहायक निदेशक डॉ. रोशनलाल शर्मा से जानकारी ली तथा जोधपुर से आयी शल्य चिकित्सकों की टीम से क्षार सूत्र पद्धति से चिकित्सा एवं अन्य बीमारियों के उपचार के बारे में पूछा।
शाले मोहम्मद ने ग्राम्यांचलों में इस प्रकार के शिविरों को अत्यन्त अधिक उपादेय बताया और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां हर साल आयोजित होनी चाहिएं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने आस-पास ही विशेषज्ञों की चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो सकें।
इस दौरान जैसलमेर विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन, नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम्य जन प्रतिनिधि आदि भी उपस्थित थे।

मिड डे मील का निरीक्षण किया
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील का निरीक्षण किया और इसकी नियमित उपलब्धता, भण्डार एवं गुणवत्ता आदि के बारे में जानकारी ली।

error: Content is protected !!