महिला खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आए -चौधरी

अजमेर! राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष धनराज चौधरी ने कहा कि महिला खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए।
ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चौधरी जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ कार्यक्रम के तहत पूर्व प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी की स्मृति में आयोजित अजमेर प्रियदर्शनी अवार्ड 2019 कार्यक्रम में इडोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अजमेर की महिला खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खिताब जीतकर अजमेर का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश बारिया ने कहां कि बेटियों को प्रोत्साहित करने से ही समाज का विकास होगा एवं परिवार का नाम रोशन होगा।
उन्होंने कहा कि अजमेर की बेटियों ने हर क्षेत्र में देश एवं विदेशों में अजमेर का नाम रोशन किया है ।
समारोह में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ कार्यक्रम के तहत समिति द्वारा बेटियों को प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
पूर्वांचल जन चेतना समिति के महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि समारोह में आज टेबल टेनिस बैडमिंटन एवं खो-खो के अंतरराष्ट्रीय स्तर राष्ट्रीय स्तर प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर पर खिताब जीतने वाले 50 महिला खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। समिति द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर समिति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
समारोह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित सब्बा खान डॉ सुरेश गर्ग शैलेंद्र अग्रवाल सौरभ यादव गणेश चौहान राजीव सिंह कच्छावा राजलक्ष्मी कथूरिया संगीता बंजारा अरुणा कच्छावा उमेश चंद सोनी पियूष सुराणा सुशीला गहलोत आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन कवि लोकेश चारण ने किया एवं अंत में प्रिंस सोसाइटी की सब्बा खान ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!