राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने की दरगाह की जियारत

अजमेर! संसदीय राजभाषा समिति के सदस्य एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने आज ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की अकीदत के फूल एवं चादर पेश जियारत की। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने देश एवं उत्तराखंड में अमन चैन की दुआ की । इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप यादव महासचिव शिव कुमार बंसल जाटव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सौरव यादव ने स्वागत किया एवं दरगाह की जियारत कराई। सांसद टम्टा के साथ उनकी धर्म पत्नी रेणु टम्टा भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक संजीव भास्कर अनिल ढिल्लन, देवेंद्र एस उइके, उप-सचिव (राजभाषा) आशीष कुमार घीया, एवं भारतीय खाद्य निगम के उच्च अधिकारीगण उपस्थित थे। खादिम नावेद चिश्ती ने दरगाह की जियारत कराई।
संसदीय राजभाषा समिति ने अजमेर स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालयों का राजभाषा निरिक्षण किया ।

error: Content is protected !!