जैन समाज की संस्थाओं ने किया धर्मेश जैन का अभिनन्दन

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद में निर्वाचित होने पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पूर्व संघपति एवं नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष, समाज गौरव धर्मेश जैन का जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा गंज स्थित लोढ़ा बिल्डिंग पर अभिनन्दन किया गया।
अभिनन्दन की कड़ी में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के उपसंघपति उमरावमल चौपड़ा, श्री स्थानकवासी नानक जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष रणजीतमल लोढ़ा, वर्धमान संघ के पूर्व मंत्री कैलाशचंद गैलड़ा, सम्पतसिंह कूमठ, सतीश सांखला, प्रकाशचंद चौपड़ा, अशोक बोथरा, अजीत लोढ़ा, सोभागमल सकलेचा, विजयदीप लोढ़ा, राजेन्द्र वैद, अभयमल चौपड़ा, संतोष टांटिया, महेन्द्र गैलड़ा, विकास चौपड़ा आदि गणमान्यजनों ने शॉल, माला पहनाकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर धर्मेश जैन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज की वर्तमान परिस्थति में सभी को नागरिकता संशोधन बिल पर जागरूकता लाने की नितान्त आवश्यकता है, सभी को यह ज्ञात होना चाहिये कि नागरिकता संशोधन बिल केवल मात्र नागरिकता प्रदान करने के लिये है, इसमें कोई भी नागरिक की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है। आज पूरे विश्व में केवल मात्र हिन्दुस्तान ही ऐसा देश है जहाँ जैनियों को आसरा मिल सकता है, यदि किसी देश के हमारे पीडि़त जैन भाई को हमारा देश नागरिकता नहीं देगा तो कौन देगा। अत: हम सभी जैन बन्धुओं का कत्र्तव्य है कि हम इस पर जागरूकता फैलायें सभी को समझाये एवं मोदी जी के हाथ मजबूत करे। आज माननीय प्रधानमंत्रीजी देश में वे सब काम कर रहे है जो वर्षों पहले हो जाने चाहिये थे मगर विपक्षी दल अपनी कमियों को छिपाने के लिये गलत संदेश देश में फैला रहे है, जिनसे बचना व जागरूकता पैदा करना आवश्यक है। उपस्थित जनसमूह ने मोदीजी के नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया।

विकास चौपड़ा
मो. : 9829085350

error: Content is protected !!