रेल दुर्घटना

आज दिनांक 30 दिसंबर 2019 को अजमेर- चित्तौड़गढ़ खंड पर नसीराबाद स्टेशन यार्ड में पॉइंट नंबर 102 पर जयपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी के इंजन के पीछे वाली बोगी के आगे के 4 पहिए दोपहर 1:20 बजे पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलने पर मंडल के विभिन्न विभागों जैसे इंजीनियरिंग, परिचालन , यांत्रिक, संकेत और दूरसंचार, वाणिज्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी से उतरी बोगी के पहियों को पुनः पटरी पर लाने हेतु कार्य प्रारंभ किया। दुर्घटना राहत गाड़ी भी घटनास्थल की ओर रवाना की गई। कई वरिष्ठ अधिकारियों ने कंट्रोल ऑफिस में बैठ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तत्परता से किए गए प्रयासों के फलस्वरूप दोपहर 3:15 बजे पटरी से उतरी बोगी के चारों पहियों को पुनः पटरी पर चढ़ा दिया गया और बाधित रेल मार्ग को उन्हें चालू कर दिया गया। इस घटना के फल स्वरुप एकमात्र गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर -इंदौर एक्सप्रेस प्रभावित रही जिसे राजोसी स्टेशन पर लगभग 2 घंटे रोका गया।
दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है, जिसकी रिपोर्ट आने पर घटना के कारणों का पता चल सकेगा।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!