अजमेर 3 जनवरी ं। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आज जिला महामंत्री तथा मंडल अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया मुख्य रूप से इस बैठक में सीएए को लेकर जागरूकता अभियान को गति देना रहा बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम एक बहुत ही संवेदनशील विषय है और इसको लेकर आगामी 12 जनवरी तक जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन कर क्षेत्रवासियों को इस विषय में जागृत करना होगा डॉ हाड़ा ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को अपने क्षेत्र में बूथ स्तर पर संपर्क कर बूथ समितियों से मिलने के निर्देश दिए ।
बैठक में विधायक अनिता भदेल ने कहा कि छोटे छोटे स्तर पर गोश्त शो का आयोजन करने से बूथ स्तर पर प्रभावी रूप से अपनी बात को पहुंचाया जा सकता है और इस विषय में फैली भ्रांतियों को हम सरलता से दूर कर सकते हैं।
जन जागरण कार्यक्रम के संयोजक धर्मेश जैन व सह संयोजक आनंद सिंह राजावत ने कार्यक्रम के प्रचार प्रसार को गति देने हेतु महेंद्र पाटनी को भी कार्यक्रम का सह संयोजक नियुक्त किया है।
मंडल स्तर पर होगा संगोष्ठी का आयोजन
प्रचार मंत्री संदीप गोयल ने बताया कि आगामी दिनों में जन जागरण अभियान के अंतर्गत प्रत्येक मंडल में संगोष्ठी की जाएगी जिसके अंतर्गत बजरंग मंडल में रविवार को प्रातः 11 वैभव वाटिका में ,आदर्श मंडल में रविवार को प्रातः 11 बजे मनुहार गार्डन में, आर्य मंडल में रविवार को प्रातः 11 बजे साईं बाबा मंदिर में, पृथ्वीराज मंडल में सोमवार को स्वर्णकार बगीची में ,झलकारी बाई मंडल में शनिवार को शाम 4 बजे ज्योतिबा फुले गार्डन में संगोष्ठी आयोजित की जाएगी जहां जिले से मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे।
सद्बुद्धि यज्ञ कल
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा शनिवार को प्रातः 11रू00 बजे गांधी भवन चौराहे पर कोटा में डॉक्टरों की तथा सरकार की लापरवाही से 104 बच्चों की मृत्यु पर कांग्रेस सरकार की संवेदनहीनता के चलते एक शब्द भी यज्ञ किया जाएगा।
आज की बैठक में उपमहापौर संपत सांखला महामंत्री रमेश सोनी जय किशन परवानी आनंद सिंह राजावत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कवल प्रकाश किशनानी मंत्री रविंद्र जसोरिया मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा प्रकाश बंसल दीपेंद्र लालवानी मोहन लालवानी महेंद्र पाटनी हेमंत सांखला महेंद्र जादम आईटी सेल संयोजक हेमंत सुनारीवाल अनीश मोयल अंकुर सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महिला मोर्चा ने चिकित्सा मंत्री का पुतला फूंका
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अजमेर द्वारा विधायक श्रीमती अनीता पटेल के नेतृत्व में डाक बंगले से महिला कार्यकर्ताओं के साथ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के पुतले के साथ शव यात्रा निकाली जहां कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर पुतला जलाकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा गोस्वामी ने बताया कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में 100 से अधिक बच्चों की मृत्यु हो गई है परंतु चिकित्सा मंत्री ने ना तो अभी तक वहां का दौरा किया है और ना ही संवेदना व्यक्त की है उलट इसके हमारे मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मौतें तो होती रहती है इसी के विरोध में आज यह पुतला जलाकर सरकार का विरोध प्रदर्शन किया है।
आज के इस कार्यक्रम में भारतीय श्रीवास्तव ,सुलोचना शुक्ला, मंजू शर्मा, श्वेता शर्मा, लक्ष्मी यादव, पुष्पा सिंह ,कृष्णा सुचेता, तरुणा ,कृष्णा सोनी ,विजयलक्ष्मी विजय, बबीता वैष्णव, सीमा शर्मा ,आशा शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रही।
संदीप गोयल
प्रचार मंत्री
9352004484