समस्त कार्मिकों को लेना होगा प्रथम चरण का प्रशिक्षण

अजमेर 03जनवरी। पंचायतराज चुनाव 2020 के लिए मतदान दलों में नियुक्त समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। चाहे कार्मिक किसी भी प्रकोष्ठ में कार्यरत हों। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव में नियुक्त कार्मिकों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण शनिवार 4 जनवरी से आरम्भ हो रहा है। मतदान दलों के लिए नियुक्त समस्त कार्मिकों को इस प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य है। जिला अथवा उपखण्ड स्तर पर पंचायत चुनाव के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों एवं अनुभागों में कार्यरत कार्मिकों, जिनकी ड्यूटी मतदान दलों में लगायी गई है को भी यह प्रशिक्षण लेना होगा। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिक के विरूद्ध निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

error: Content is protected !!