सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित संस्था “राधे सोशल फाउंडेशन” के तत्वावधान में एक व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय “” देश को बदलने वाले फैसले”” (धारा 35 A से CAA तक) है। इस विषय पर होने वाले व्याख्यान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह होंगे व विशिष्ट अतिथि महानगर संघ चालक श्री सुनिल दत्त जैन होंगे। उदबोधन के पश्चात एक प्रश्नोत्तरी भी रखी गई है जिसमे उक्त व्याख्यान में उपस्थित श्रोताओं को यदि इन ज्वलंत विषयो से संबंधित कोई जिज्ञासा हो तो वे वक्ताओं के उदबोधन के पश्चात अपने प्रश्न पूछ सकते हैं । पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर वक्ताओं द्वारा दिए जाएंगे।
कृपया इस ज्वलंत विषय पर हो रहे व्याख्यान कार्यक्रम में आप अपने प्रतिनिधि को भेजकर अनुग्रहित करें।
कार्यक्रम दिनांक : 8 जनवरी 2020
समय : अपराह्न 3:30 बजे
स्थान : प्रेस क्लब, वैशाली नगर, राजस्थान पत्रिका कार्यालय के सामने, अजमेर।
संदीप भार्गव
अध्यक्ष
राधे सोशल फाउंडेशन