ठंड में गरीबो की सहायता करने में जुटी टीम।

अजमेर शहर का एक सेवा भावी शख्स अपनी एक पहल सेवा की ओर (सामाजिक संस्था) के टीम मेंबर्स के साथ इस भरी ठंड में अपनी सेवा कार में नर सेवा नारायण सेवा को ध्यान में रखते हुये ठंड में सिकुड़ते और भूख से बेहाल व्यक्तियो महिलाओं छोटे बच्चों को गरम वस्त्र कम्बल शर्ट पेंट मोजे रजाई साड़ी और छोटे बच्चों को शूज और कुरकुरे दिए। जिन्हें पाकर उन सभी को बहुत राहत मिली। संस्था की मारुति इको कार सेवा के लिए है। आपके न्यूज़ पेपर के माध्यम से संस्था के शैलेश गर्ग सभी से निवेदन करते है कि आप के पास जो भी अनुपयोगी सामान है।वो समान शर्ट पेंट साड़ी कम्बल शूज खिलौने या खाने का सामान हमे देवे । अगर आप खुद सेवा देना चाहे तो बहुत अच्छा है।अगर टाइम की दिक्कत है तो आप हमें कॉल करिए।संस्था के नंबर 9983177000 और 8290270361है। सेवा कार आपके घर से सामान लेने आएगी। आपका सामान जरूरतमंद की मुस्कान इस सेवा भाव को लिए ये संस्था कई सालों से कार्य कर रही है। संस्था के सेवा कार्य देख ये सेवा नई दिल्ली M.D.H.मसालों के मालिक ने भी शुरू की है। आज शैलेश गर्ग और उनकी टीम ने परबतपुरा बाई पास स्थित झुग्गियों जयपुर रोड पर कोटरा में और जंहा भी रोड किनारे लोग सर्दी से जूझ रहे है। उनको राहत प्रदान की गई।आज सेवा में शैलेश गर्ग के साथ कुलेश्वर चौहान, मदन जी, सुनील वर्मा ,अनिल खंडेलवाल ,ईशान भाई, थे।

error: Content is protected !!