अजमेर ! अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल सचिव लोकेश शर्मा युवा कांग्रेस राजस्थान के मीडिया समन्वयक डॉ सुनील आरा युवा कांग्रेस अजमेर शहर अध्यक्ष नवीन कच्छावा गजेंद्र बोहरा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ सुरेश गर्ग ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह में सांसद भागीरथ चौधरी विधायक वासुदेव देवनानी विधायक अनिता भदेल द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मुन्ना लाल अग्रवाल के साथ अभद्र व्यवहार एवं बदतमीजी करने की कड़े शब्दों में निंदा की है ।
कांग्रेसी नेताओं ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह में अतिथियों के बैठने के लिए विशिष्ट स्थान तय किया गया था परंतु विक्षिप्त मानसिकता दिखाते हुए सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सांसद भागीरथ जोशी विधायक वासुदेव देवनानी एवं अनिता भदेल मंच पर आसीन हो गए थे। प्राचार्य महाविद्यालय प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल द्वारा निर्धारित स्थान पर बैठने के लिए आग्रह करने पर सांसद सांसद चौधरी एवं विधायक देवनानी प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल से अभद्र व्यवहार एवं बदतमीजी करने लगे। जिससे प्राचार्य मंच छोड़ कर दर्शक दीर्घा में आकर बैठ गए।
कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जाने के 13 महीने बीत जाने के बावजूद विधायक देवनानी के सिर से शिक्षा मंत्री का भूत अभी तक नहीं उतरा है और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए एवं माहौल बिगाड़ने के लिए वह मंचासीन हो गए जिसकी कड़ी निंदा करते है।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि उद्घाटन समारोह को राजनीतिक स्वरूप देने का प्रयास कर महाविद्यालय द्वारा की गई व्यवस्थाओं को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे।