सी ए ए के विषय में कार्यकर्ता संगोष्ठी का आयोजन किया गया

अजमेर 11 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आज सी ए ए के विषय में कार्यकर्ता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जहां मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया रहे बैठक को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि नागरिकता कानून के विषय पर गत दिनों में कई संगोष्ठियां संगठन स्तर पर और सामाजिक स्तर पर आयोजित की गई है जहां हम सभी को इस विषय की पूर्ण जानकारी हो चुकी है। अब हमारा कर्तव्य बनता है कि हम जनता के बीच में जाएं और इसके विरोध में प्रदर्शन करने वालों को हम समझाएं कि यह कानून किसी भी प्रकार से उनका अहित नहीं करता है पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने गाठ वर्ष विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में लिखा है कि राजस्थान में पाकिस्तान से आए हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को नागरिकता देंगे और जब देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने उनके इस घोषणापत्र पर मोहर लगाई तो आज प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत इसका विरोध कर रहे हैं यह सिर्फ और सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति का उदाहरण है।
राजस्थान की बात करें तो इस कानून से जिन्हे लाभ मिलेगा उसमे सत्तर प्रतिशत लोग दलित वर्ग से आते है।
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में भाजपा कार्यकर्ताओं को दो ही काम करने चाहिए पहला घर घर जाकर जनसंपर्क करना और इस कानून के विषय में पर्चे बांटना और दूसरा केंद्र द्वारा कानून के समर्थन में जो टोल फ्री नंबर जारी किया गया है उस नंबर पर कॉल करा कर समर्थन देना है।
पुनिया के पूर्व सांसद भागीरथ चौधरी ,विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, शंकर सिंह रावत ,सुरेश रावत ,रामस्वरूप लांबा ,महापौर धर्मेंद्र गहलोत ,जिलाप्रमुख वंदना नोगिया, अरविंद यादव, धर्मेश जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया प्रदेश अध्यक्ष के भाषण के पूर्व स्वागत भाषण भाजपा देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने दिया तथा धन्यवाद शहर अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन बैठक के संयोजक सुरेंद्र सिंह शेखावत ने किया आज की बैठक में पूर्णा शंकर दशोरा, कँवल प्रकाश किशनानी ,रमेश सोनी, जय किशन पारवानी ,आनंद सिंह राजावत ,राधेश्याम पोरवाल ,पुखराज पहाड़िया, सरिता गेना, तिलक रावत, घीसूलाल गड़वाल,विकास सोनगरा, नीरज जैन , सीमा गोस्वामी, सन्दीप गोयल, अनीश मोयल, जे के शर्मा,दीपक सिंह, हितेश वर्मा, शफीक खान , फरहाद सागर , सैयाद सलीम,रोहित यादव , प्रकाश बंसल ,हेमंत सांखला , मोहन लालवाणी, महेंद्र जादम अरुण शर्मा ,दीपेंद्र लालवानी , नितेश आत्रे सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संदीप गोयल
प्रचार मंत्री
9352004484

error: Content is protected !!