क्रिएटिव अकादमी स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न
ब्यावर. शहर के रांकाजी की बगीची में क्रिएटिव अकेडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को आयोजित किया गया। समारोह में अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र जोशी, राजनेता मनोज चौहान, शहर थानाधिकारी रामेन्द्र हाडा, निदेशक सत्यनारायण सांखला, मनीष सांखला ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वल्लित व पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत 9वीं की छात्रों ने सरस्वती वंदना के साथ की। इसके बाद नारी शक्ति, बेटी बचाओ व सीमा पर रक्षा कर रहे ‘सैनिको की कहानी’ को नाटक रूप में प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने सबका मन जीत लिया। तो वही नन्हे-मुन्ने बच्चो ने ‘जंगल जंगल बात चली है..’ पर प्रस्तुति देकर सबको अपने बचपन की याद दिला दी। इसके साथी ही विद्यार्थियों ने सामूहिक प्रस्तुति देते हुए भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतो के लोकनृत्य को एक मंच पर उतार कर सबका मन मोह लिया। विधार्थियो ने ‘भगवान है कहा रे..’ गाने की लाइव परफॉर्मेंस भी दी।
इस उपलक्ष्य पर अतिथियो ने कहा कि शिक्षा का मंदिर विद्यार्थियों में ज्ञान के साथ मन में छुपी रूचि को निखरता है। जिसके बाद ही वह राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा पाता है। किसी भी बच्चे के मन की अभिरुचि को दबने नहीं देना चाहिए, बल्कि उसको प्रोत्साहित करना चाहिए। प्रधानाचार्य वर्तिका पारीक ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई। कार्यक्रम का संचालन दिव्या सारस्वत व अनीता भाटी ने किया। इस दौरान मीतू सांखला, विजयलक्ष्मी वर्मा, ज्योति बाकलीवाल, साधना सारस्वत आदि मौजूद रहे।
