जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में मार्चपोस्ट के पश्चात राज्यपाल का संदेश पठन, लोक नृत्यों/सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति, स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पारितोषिक वितरण, सामुहिक नृत्य एवं व्यायाम प्रदर्शन के आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।
जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे गणतंत्र दिवस पर अपने अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज अनिवार्य रूप से फहराएं तथा मुख्य समारोह में अपने समस्त कार्यालय कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे।